गूगल पर था बैंक का फर्जी नंबर, संपर्क करते ही खाते से कट गए 1 लाख रुपए

पीडब्ल्यूडी के सेवानिवृत्त कर्मचारी के साथ ऑनलाइन ठगी

शाजापुर, अग्निपथ। बैंकिंग काम के लिए गूगल का सहारा लेना एक सेवानिवृत्त अधिकारी को भारी पड़ गया, जिसकी कीमत उन्हें अपने खाते से 1 लाख गंवाकर चुकाना पड़ी। मामले में उन्होंने इसकी शिकायत कोतवाली को आवेदन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।

कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना 29 मार्च की है। जब पीडब्ल्यूडी कालोनी निवासी प्रकाशचंद्र शर्मा ने अपनी किसी बैंक संबंधी समस्या के लिए बीओआई के अधिकारी के नंबर सर्च किए। जिसमें उन्हें एक नंबर मिला और उन्होंने उस पर संपर्क किया। सामने वाले ने खुद को बैेंक का अधिकारी बताया जिसे श्री शर्मा ने अपनी समस्या बताई। इसके बाद सामने से उसने जैस-जैसे करने को कहा श्री शर्मा ने उनके बताए अनुसार सारी प्रक्रिया की।

कुछ देर बाद उनके मोबाइल से तीन बार में एक लाख रू. की राशि निकल गई। इस पर वे तुरंत बैंक की शाखा में गए और वहां शिकायती आवेदन दिया। वहीं ऑनलाईन भी शिकायत दर्ज कराई। लेकिन रकम वापस न आने पर उन्होंने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस को की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

नहीं थम रहे ऑनलाइन ठगी के मामले

ऑनलाइन ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ठग नित नए तरीके अपनाकर लोगों की जेब खाली कर रहे हैं। पुलिस अधिकारी और अन्य संस्थाएं भी लोगों को किसी भी फर्जी नंबर से संपर्क न करने और किसी को भी बैंक संबंधी जानकारी फोन पर न देने की हिदायत देते हैं बावजूद इसके लोग इनके जाल में फंस जाते हैं। कुछ दिनों पहले भी डिलेवरी के पैसे खाते में डालने के नाम पर दो ग्रामीणों को बदमाशों ने महिला बाल विकास अधिकारी बनकर हजारों रू. की चपत लगाई थी। वहंी अब एक रिटायर्ड अधिकारी को इन लोगों ने अपना शिकार बनाया है।

Next Post

प्री मानसून एक्टिविटी: अरब सागर से आ रही नमी के कारण बारिश

Sat May 20 , 2023
10 मिनट की बारिश ने सडक़ों को किया तरबतर उज्जैन। तेज गर्मी के बीच शनिवार की शाम को आसमान में छाये हुए बादल आखिरकार बरस पड़े। मौसम विभाग इसको प्री मानसून एक्टिविटी मानकर चल रहा है। हालांकि बादलों के छाये रहने के कारण रात का न्यूनतम तापमान बढ़ गया। लेकिन […]

Breaking News