आखिरकार…पुलिस थाने में हुआ दोनों पक्षों में समझौता
उज्जैन, अग्निपथ। रविवार को शहर के एक भाजपा पार्षद का गैलरी निर्माण को लेकर मकान मालिक से विवाद हो गया। हालांकि विवाद थाने में जाकर समझौते में तब्दील हो गया, लेकिन इस विवाद की खबर पूरे राजनीतिक गलियारों में आग की तरह फैल गई थी।
दरअसल, रविवार को एक भाजपा पार्षद ने दूसरे पार्षद के क्षेत्र में जाकर बन रही गैलरी निर्माण का विरोध कर दिया। मकान मालिक पक्ष के लोग और पार्षद में इसको लेकर जमकर विवाद हुआ। दोनों पक्षों में विवाद काफी भीषण रहा। हालांकि इसके बाद पार्षद पुलिस थाने एफआईआर दर्ज करवाने पहुंच गये तो दूसरा पक्ष भी उनके पीछे पीछे पहुंच गया।
यहां पर दोनों पक्षों के बीच पुलिस ने समझौता करवा कर मामले का पटाक्षेप करवा दिया। जानकारी में आया है कि भाजपा पार्षद ने दूसरे पार्षद के क्षेत्र में हस्तक्षेप करते हुए गैलरी निर्माण का विरोध कर दिया था, जबकि यह क्षेत्र के उनके निर्वाचन क्षेत्र में नहीं लगता है। ऐसे में जमकर विवाद की स्थिति पैदा हो गई थी।
शाम को अफवाह उड़ी…
सोमवार की शाम को एक अफवाह के कारण मीडियाकर्मी परेशान होते रहे। दरअसल जानकारी में आया कि एक दर्जन से ज्यादा पार्षद किसी की शिकायत अथवा अपना इस्तीफा लेकर कार्यालय पहुंचने वाले हैं। इसकी तस्दीक करने के लिये मीडियाकर्मियों ने चारों ओर अपने फोन घनघना दिये। लेकिन इस पुष्टि न तो कांग्रेस और न ही भाजपा के पदाधिकारियों से मिल पाई। ऐसे में मीडियाकर्मियों ने इसको अफवाह मानकर छोड़ दिया।
