गोद में बच्चे को लेकर महिला ने लिफ्ट के बहाने बाइक सवार को रोका, साथियों के साथ मिलकर लूटा

झोपड़ी में ले जाकर मारपीट की बाद मोबाइल, नगदी और बाइक लूटकर ले गए

उज्जैन, अग्निपथ। आगररोड पर कलाली के आगे एक युवक के साथ लूट की वारदात हो गई। गोद में बच्चा लेकर खड़ी महिला और उसके साथियों ने युवक को रोककर मारपीट की बाद मोबाइल फोन, नगदी और बाइक लूट ली। चिमनगंज मंडी पुलिस मामले में जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार गांधी नगर स्थित आगर रोड का रहने वाला मुश्ताक पिता ईशाक खान उम्र 52 साल पेंटर का काम करता है। सोमवार शाम 5 बजे वह पुताई के काम की बात करने के लिए आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज जा रहा था। इस दौरान आगर रोड पर कलाली के आगे गरोठ ब्रिज के नीचे गोद में मासूम बच्चे को लेकर खड़ी एक महिला ने उसे लिफ्ट के बहाने रोका। कहा कि आगे मेडिकल कॉलेज तक जाना है। तभी पीछे से दो युवक आ गए और उसे पास ही बनी झोपडी में ले गए।

यहां दोनों ने मुश्ताक को बुरी तरह पीटा और और बुरी तरह घायल कर दिया। उसके सिर में चोट लगने से वह बेहोश हो गया, कुछ देर बाद मुश्ताक को होश आया तो वह झोपडी से बाहर निकला। उसने जेब में हाथ डाला तो पता चला मोबाइल और पर्स गायब है। बाहर निकल कर देखा तो बाइक भी नहीं मिली। बदमाश उसकी बाइक, एक हजार रुपए नगद और मोबाइल फोन लूटकर ले गए।

घायल हालत में उसने राहगीरों से मदद मांगी लेकिन कोई रुका नहीं। इसी दौरान उसकी पहचान का एक युवक वहां से गुजरा जो मुश्ताक को देखकर रुका और उसे ई रिक्शा में बैठाकर आगर रोड स्थित ढाबे पर लेकर आया जहां मुश्ताक की पत्नी शाहीन बी काम करती है। शाहीन पति को लेकर अस्पताल पहुंची। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मुश्ताक के बयान लेकर मामला जांच में लिया। सीसीटीवी फुटेज में महिला और आरोपी युवक दिखाई दिए हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

Next Post

बाहरी लोगों के साथ अपने परिजनों के अकाउंट से भी रूपए निकालकर एमपी ऑनलाइन संचालक फरार

Tue Nov 18 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। जीवाजीगंज थाना क्षेत्र स्थित श्रीकृष्ण कॉलोनी में एमपी ऑनलाइन कियोस्क संचालक ग्राहकों के साथ ही अपने परिजनों के भी खातों से लाखों रुपए निकालकर फरार हो गया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है जबकि एक अन्य शिकायतकर्ता की लिखित शिकायत पर […]

Breaking News