गोली मारकर पत्नी की हत्या करने वाला पति पकड़ाया

उज्जैन, अग्निपथ। 10 दिन पहले होली पर्व की सुबह पत्नी की गोली मारकर हत्या करने वाला पति बीती रात पुलिस की गिरफ्त में आ गया। उसे न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया। आरोपी की गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम घोषित था।

नागझिरी थाना पुलिस ने बताया कि 25 मार्च की सुबह आदर्श नगर में संजीदा बी (40) की सिर में गोली मारकर उसके पति वाहिद लाला द्वारा हत्या कर दी थी। मामले में मृतक संजीदा के पुत्र की शिकायत पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर वाहिद की तलाश शुरू की गई थी। गिरफ्तारी नहीं होने पर एसपी प्रदीप शर्मा ने 10 हजार का इनाम घोषित किया था।

बीती रात आरोपी के नागझिरी क्षेत्र के गणेशनगर में दिखाई देने की सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी की और उसे गिरफ्तार कर लिया। वाहिद गणेशनगर में किराये से मकान लेकर रहता है।

टीआई कमल निगवाल ने बताया कि आरोपी को शुक्रवार दोपहर को न्यायालय में पेश किया, जहां से रविवार तक के लिये रिमांड पर लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान आरोपी का कहना है कि पारिवारिक विवाद के चलते उसने गोली मार दी थी। आदर्शनगर में उसके रिश्तेदार रहते है, जहां जाते समय विवाद हो गया था। टीआई के अनुसार आरोपी ने हत्या में प्रयुक्त देशी कट्टा और बाइक बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।

Next Post

नाबालिगों के साथ मिलकर दिया था आभूषण दुकान में चोरी को अंजाम

Fri Apr 5 , 2024
10 घंटे महिला-पुरूष के साथ पकड़ा, 22 किलो चांदी, 50 ग्राम सोना बरामद उज्जैन, अग्निपथ। खाचरौद में आभूषण दुकान में हुई 20 लाख के आभूषण चोरी मामले में पुलिस को 10 घंटे में सफलता मिल गई। नाबालिगों के साथ योजना बनाकर महिला-पुरूष ने वारदात को अंजाम दिया था। चारों की […]

Breaking News