उज्जैन, अग्निपथ। नागदा और उज्जैन के बीच गोरखपुर एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 19489) के जनरल कोच में शुक्रवार को एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। ट्रेन में चढ़े किन्नरों के एक समूह ने एक महिला यात्री और उनकी बेटी से न केवल पैसे मांगने को लेकर विवाद किया, बल्कि उनके साथ झूमाझटकी करते हुए उन्हें चलती ट्रेन से फेंकने की धमकी भी दे डाली।
यह घटना तब खत्म हुई जब कोच में मौजूद अन्य यात्रियों ने बीच-बचाव किया, जिसके बाद दोनों किन्नर चलती ट्रेन से कूदकर भाग गईं। इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें किन्नर महिला यात्री के साथ अभद्रता करती हुई दिखाई दे रही हैं।
पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, रतलाम के भाई मोहल्ला की निवासी मनीषा पति जुझार सिंह अपनी 17 वर्षीय बेटी के साथ जनरल कोच में रतलाम से उज्जैन की यात्रा कर रही थीं। जब ट्रेन नागदा पहुंची, तो दो किन्नर कोच में चढ़े। ये किन्नर यात्रियों से गाली-गलौज करते हुए जबरन पैसे मांग रहे थे।
किन्नरों ने मनीषा के पास आकर भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए रुपये की मांग की। मनीषा ने किन्नर को समझाया कि वे पैसे मांगते समय गाली न दें। इतना सुनते ही वे भड़क गईं और मनीषा व उनकी बेटी से विवाद करने लगीं। बात इतनी बढ़ गई कि उन्होंने महिला यात्री को चलती ट्रेन से बाहर फेंकने की धमकी दे दी और हाथापाई करते हुए उन पर झूल गईं।
पुलिस की धमकी पर कूदकर भागे किन्नर
जब महिला यात्री ने उन्हें पुलिस को बुलाने की धमकी दी, तो दोनों किन्नर नागदा आउटर पर ही चलती ट्रेन से कूदकर भाग गईं। इस घटना के बाद, शनिवार को पीड़ित महिला मनीषा ने उज्जैन पहुंचकर जीआरपी (शासकीय रेल पुलिस) थाने में इस पूरी घटना की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
