घूमने निकलने गार्डन संचालक के घर चोरी बाइक से आए तीन बदमाशों ने घर किया साफ

धार, अग्निपथ। नौगांव क्षेत्र में एक बड़ी चोरी सामने आई है। मकान मालिक सुबह घूमने के लिए निकले थे। करीब 1 घंटे बाद जब वापस लौटे तो दरवाजे का नकूचा टूटा हुआ था। साथ ही घर के अंदर अलमारी में रखी ज्वेलरी व नकदी गायब थी। बताया जा रहा है कि करीब 18 लाख का सामान चोरी हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।

नौगांव के हनुमान चौक स्थित मैरिज गार्डन संचालक गणेश मकवाना के मकान में चोरी की वारदात सामने आई है। बदमाश नकुचा तोडक़र घर में घुसे और अंदर रखी अलमारी सहित अन्य सामान बिखेर दिया। बदमाशों ने इस पूरी वारदात को अंजाम महज आधे घंटे से भी कम वक्त में दिया। वारदात के बाद बदमाश बाइक से निकल गए। गणेश मकवाना के भाई संजू माकवाना ने बताया की गणेश सुबह घूमने के लिए जाता है, जब वह घुमकर लौटा तो वारदात के बारे में पता चला।

नगदी सहित आभूषण ले गए बदमाश

इस वारदात के दौरान बदमाश घर में रखी डेढ़ लाख रुपए नकदी समेत करीब 16 लाख रुपए की ज्वेलरी लेकर गए हैं। हालांकि परिजन इससे कहीं अधिक सामान चोरी होने की बात कह रहे हैं। लेकिन प्राथमिक तौर पर 18 लाख रुपए का सामान जाने की बात पुलिस कह रही है। पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

एक जैसे पैटर्न पर वारदात

बीते 2 माह में लगातार चोरियां देखने को मिली है। इसमें चोरी का जो पैटर्न बदमाश इस्तेमाल कर रहे हैं, वह लगभग एक जैसा है। गत वर्ष दिसंबर में भाजी बाजार स्थित कांग्रेस नेता के यहां हुई चोरी में भी इसी पैटर्न को बदमाशों ने फॉलो किया था। इसके अलावा त्रिमूर्ति कॉलोनी व नौगांव की रामकृष्ण नगर कॉलोनी में भी इसी पैटर्न पर चोरियां पहले हुई है। लेकिन बदमाश वारदात के बाद भूमिगत हो जाते हैं इसलिए यह पकड़ से दूर हैं।

अधिकारियों ने किया मुआयना

घटना के बाद एडिशनल एसपी देवेंद्र पाटीदार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही घटनास्थल का मौका मुआयना किया है। साक्ष्य जुटाने के लिए स्पेशल टीम की भी मदद ली जा रही है। इधर बदमाशों के आने-जाने का पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हुआ है। इसके आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।

Next Post

सराफा व्यापारी से 25 लाख से ज्यादा की लूट, भागते वक्त आभूषण का बैग लेकर कुएं में गिरा बदमाश

Mon Jan 2 , 2023
अन्य आरोपियों की तलाश धार/सरदारपुर, अग्निपथ। जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार रात को सोने-चांदी के थोक व्यापारियों से लूट का मामला सामने आया। बदमाशों ने व्यापारी की कार को टक्कर मारी और बाद में आंखों में मिर्ची झोककर आभूषण व 25 लाख रुपए नकदी लेकर भाग गए। खास […]

Breaking News