धार, अग्निपथ। धार जिले के तिरला बाईपास के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इंदौर से गुजरात (राजकोट) जा रही एक टूरिस्ट बस सड़क पर अचानक आए घोड़ा रोज़ (नीलगाय) के झुंड को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर फोरलेन पर पलट गई। बस में कुल 16 यात्री सवार थे। राहत की बात यह है कि घायलों में से अधिकांश को मामूली चोटें आई हैं, जबकि एक बालक को थोड़ी अधिक चोट लगने की खबर है। गनीमत रही कि हादसे में कोई गंभीर जनहानि नहीं हुई।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक सुजावल जग्गा तुरंत मौके पर पहुँचे और स्थिति का जायजा लिया। घायलों को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया।
बस के फोर लेन पर बीच में पलटी खा जाने के कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ और हाईवे पर एक ओर लंबा जाम लग गया। पुलिस अधिकारियों ने तत्काल क्रेन को मौके पर बुलाया है। क्रेन की मदद से बस को हटाकर फोर लेन का यातायात सामान्य रूप से शुरू करवाया जाएगा।
दुर्घटना का कारण
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, चालक ने अचानक सड़क पर आए घोड़ा रोज़ के झुंड को बचाने के लिए ब्रेक लगाए, जिसके चलते बस अनियंत्रित होकर पलट गई। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
