चंडीगढ़ का मेहताब कुलदीप नाम से होटल में युवती और दोस्तों के साथ रूका

संचालक ने फर्जी आईडी लेकर 4 हजार में दिया रूम, होटल सील

उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल थाना क्षेत्र में हिंदूवादी संगठन के जागरूक कार्यकर्ताओं ने सोमवार को फिर होटल में फर्जी आईडी देकर रूके दो प्रेमी जोड़ों को पकड़ा। चारों युवक-युवतियां चंडीगढ़ के रहने वाले हैं इनमें से एक युवक का ओरिजनल नाम मेहताब है लेकिन उसने कुलदीप नाम की आईडी बताकर होटल में रूम लिया और एक आईडी पर चार लोग ठहरे। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और संचालक के खिलाफ कार्रवाई कर होटल सील कर दी गई।

हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक रितेश माहेश्वरी ने बताया कि चार लोग दो घंटे से शहर की होटलों में फर्जी आईडी के आधार पर रूम ढ़ूंढ रहे थे। इनमें दो युवक एवं दो युवतियां हैं। नई उम्र लडकियों को दोनों युवक चंडीगढ़ से साथ लेकर आए हैं। हालांकि उनका कहना है कि वे दोस्त हैं। इन युवकों को एक युवक मेहताब पिता मुस्तफा है जिसने अपना नाम कुलदीप बताया और गुदरी क्षेत्र में संचालित होटल में कमरा लेकर ठहरा।

फर्जी आईडी पर 4 हजार में कमरा, संचालक पर केस

गुदरी क्षेत्र की यह होटल समीर नामक युवक संचालित करता है। मंच के कार्यकर्ताओं ने बताया कि समीर मुस्लिम समाज से हैं लेकिन उसने महाकाल बाबा के दर्शन के लिए देशभर से आने वाले भक्तों को लुभाने के लिए होटल के रिसेप्शन और दीवारों पर महाकाल बाबा की तस्वीर लगा रखी है।

इसके अलावा होटल के नाम का बोर्ड भी नहीं लगा रखा है। समीर ने सैकंड फ्लोअर पर चंडीगढ़ के इन लोगों को कमरा दिया। यह जानकारी मिली है कि उसने फर्जी आईडी पर कमरा देने के लिए 8 हजार रुपए मांगे थे लेकिन 4 हजार रुपए में कमरा दिया गया। जबकि इस क्षेत्र में 1 हजार से 2 हजार तक रूम मिल जाते हैं।

टीआई गगन बादल ने बताया कि होटल संचालक द्वारा जिला प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन कर बगैर आईडी के दर्शनार्थियों को ठहराया है इसके अलावा यह बात भी सामने आई है कि संचालक ने यह जानते हुए कि दर्शनार्थी फर्जी आईडी का उपयोग कर रहा है। उसे रूम दिया गया। पुलिस ने होटल सील कर दी है और संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच की जा रही है। युवक-युवतियों के परिजनों को सूचना दी गई है आगे कार्रवाई जारी है।

Next Post

ग्राहकों से धोखा कर साइबर ठगों को फर्जी सिम बेचने वाला 10 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार

Mon Dec 15 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल थाना क्षेत्र में साइबर ठगों को फर्जी सिम बेचने वाले चर्चित मामले में पुलिस ने 10 हजार रुपए इनामी फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को प्रकरण दर्ज होने के साथ ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस मामले में […]

Breaking News