बगैर टोल टैक्स दिए बैरियर नहीं खोलने पर हुआ था विवाद, पाइप व सरिए से भी हमला
उज्जैन, अग्निपथ। भैरवगढ़ थाना क्षेत्र स्थित चकरावदा-उन्हेल टोल नाके पर कार से आए चार युवकों ने विवाद के बाद टोलकर्मी को पर लठ्ठ, पाइप और चाकू मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया अरुण पिता इंदर सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी जमालपुरा इंदौर रोड़ चकरावदा-उन्हेल टोल नाके पर नौकरी करता है। बीती रात करीब डेढ़ बजे जब वह टोल पर वसूली की ड्यूटी कर रहा था। इसी दौरान कार में सवार चार लोग आए और गाली देकर बगैर टोल शुल्क दिए बैरियर खोलने को कहा।
कर्मचारी ने टोलगेट नहीं खोला तो दो युवक बाहर निकलकर गाली गलौज करने लगे। आवाज सुनकर अरुण बाहर आया और समझाइश देने लगा लेकिन युवकों ने उससे भी गाली गलौज की और फिर चारो युवक कार से बाहर निकल आए और कर्मचारियों से मारपीट करने लगे।
इसी दौरान एक युवक ने चाकू निकालकर अरुण पर हमला कर दिया। चाकू लगने से अरुण जमीन पर गिर गया इसके बाद चारों युवक कार लेकर फरार हो गए। शोर की आवाज सुनकर अन्य कर्मचारी मौके पर आए और घायल अरुण को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां डॉक्टर ने उसे भर्ती कर लिया।
सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची टोलकर्मी के बयान लेकर केस दर्ज किया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों का पता लगाने में जुटी है। मामला जांच में लिया है।
