चकरावदा टोल के आगे लूट करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार

उज्जैन, अग्निपथ। भैरवगढ़ थाना क्षेत्र स्थित चकरावदा टोलनाके के पास लूट और झपटमारी की वारदात करने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक, चाकू और मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए गए हैं।
थाना प्रभारी आरएस शक्तावत ने बताया भैरवगढ़ के तेलीखेडा ग्राम में रहने वाले रामेश्वर पिता भैरूलाल राठ ौर उम्र 22 साल आरजे रेस्टोरेंट चंदूखेड़ी में नौकरी करता है।

27 जनवरी की रात 9 बजे वह नौकरी खत्म कर घर जा रहा था। इसी दौरान रात 10 बजे चकरावदा टोलनाके के आगे पुलिया के पास दो बाइक पर सवार चार अज्ञात लोगों ने उसे रोका और जान से मारने की धमकी देकर बाइक पर लात मारी और चाकू दिखाकर धमकाया। इसके बाद उससे वीवो कंपनी का मोबाइल फोन और 16 हजार 800 रुपए है छीन लिए।

इस घटना के बाद इसी जगह एक अन्य व्यक्ति अजय पिता शंकरलाल प्रजापत निवासी ग्राम झिरनिया से बैग झपट लिया गया था जिसमें 50 हजार रुपए नगद और मोबाइल फोन सहित अन्य जरूरी कागजात रखे थे। पुलिस ने दोनों मामलो में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। घटना स्थल एवं आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे गए। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि मोहनपुरा ब्रिज के आसपास संदिग्ध आरोपी देखे गए।

पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर दबिश दी जहां चारों आरोपी गिरफ्तार किए गए। आरोपियों के नाम आकाश पिता शंकर परमार उम्र 21 वर्ष निवासी चारधाम रोड़ जयसिंहपुरा, प्रवीण उर्फ चीनू माली पिता हुकुम सिंह उम्र 19 वर्ष निवाी भैरवगढ़ और योगराज उर्फ युवराज जाटवा पिता विक्रम जाटवा उम्र 19 वर्ष निवासी गोंसा सहित मजहर उर्फ गोलू पिता अनीश अंसारी निवासी मदीना नगर जूना सोमवारिया को गिरफ्तार किया गया।

Next Post

उज्जैन: कांग्रेस ने एडीएम को वार्डवाईज दी नाम काटने की जानकारी, थाने में सौंपे फर्जी शिकायतकर्ताओं के नाम

Fri Jan 30 , 2026
कलेक्टर कार्यालय व खाराकुआ थाने का किया घेराव उज्जैन, अग्निपथ। एसआईआर प्रक्रिया के नाम पर झूठी शिकायतों के आधार पर कई मतदाताओं के नाम काट दिये गये हैं जिसके विरोध में शहर जिला कांग्रेस द्वारा कलेक्टर कार्यालय तथा खाराकुआ थाने का घेराव किया गया तथा फर्जी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई […]

Breaking News