चलती मोटरसाइकिल में हुआ भीषण धमाका, युवक के उड़े परखच्चे, मौके पर ही दर्दनाक मौत

इछावर (सीहोर), अग्निपथ। थाना इछावर क्षेत्र के अंतर्गत रविवार सुबह एक हृदय विदारक दुर्घटना घटित हुई, जिसमें एक मोटरसाइकिल में हुए रहस्यमयी विस्फोट के कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई। धमाका इतना जोरदार था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और युवक के शरीर का निचला हिस्सा पूरी तरह क्षत-विक्षत होकर काफी दूर जा गिरा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम जामली निवासी 20 वर्षीय सुखराम बारेला पिता दिनेश बारेला रविवार सुबह करीब 10:30 से 11:00 बजे के बीच अपनी मोटरसाइकिल (क्रमांक MP 37 MN 4489) से इछावर से ग्राम रामनगर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह रामनगर में गिट्टी मशीन के पास पहुँचा, अचानक उसकी बाइक में एक भीषण ब्लास्ट हुआ। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि सुखराम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घटनास्थल से मिली ब्लास्टिंग सामग्री

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुँचा। मामले की गंभीरता को देखते हुए भोपाल से एफएसएल (FSL) की टीम को तत्काल बुलाया गया। सूक्ष्म परीक्षण के दौरान टीम को घटनास्थल से माइनिंग और कुओं की खुदाई में उपयोग होने वाली ब्लास्टिंग सामग्री के अवशेष बरामद हुए हैं। प्राथमिक जांच में अंदेशा जताया जा रहा है कि युवक बाइक पर यह विस्फोटक सामग्री लेकर जा रहा था, जिसमें अचानक विस्फोट हो गया।

पुलिस जांच में उलझे कई सवाल

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक मजदूरी का कार्य करता था। अब पुलिस के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस युवक के पास इतनी खतरनाक ब्लास्टिंग सामग्री कहाँ से आई और वह इसे लेकर कहाँ जा रहा था। क्या यह अवैध खनन के लिए ले जाई जा रही थी या इसके पीछे कोई और कारण था? फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और विस्फोटक के स्रोत का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

Next Post

सुसनेर में किसान से कट्टा अड़ाकर 2 लाख 20 हजार रुपये की लूट, पुलिस थाने के पास वारदात से सनसनी

Sun Dec 28 , 2025
सुसनेर, अग्निपथ। क्षेत्र के ग्राम सिरपोई के एक किसान के साथ बीती शुक्रवार देर रात लूट की बड़ी वारदात सामने आई है। मंदसौर मंडी में लहसुन की फसल बेचकर लौट रहे किसान को सुसनेर पुलिस थाने से महज एक किलोमीटर की दूरी पर तीन अज्ञात बदमाशों ने अपना निशाना बनाया। […]

Breaking News