बड़नगर, अग्निपथ। बड़नगर से दूर चामला नदी में छलांग लगाकर जान देने वाले युवक और युवती के मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है, लेकिन अब यह मामला लव जिहाद और हत्या की साजिश का आरोप लगने के कारण गरमा गया है। थांदला नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील पणदा द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, बड़नगर महेंद्र सिंह परमार को लिखे गए पत्र के सामने आने के बाद स्थानीय हिन्दूवादी संगठनों ने भी जाँच की मांग उठाई है।
नगर परिषद अध्यक्ष, थांदला ने पत्र में बताया कि मृतक युवती काली पिता भेरू डिंडोर निवासी थान्दला, झाबुआ की रहने वाली थी। वह नगर परिषद के वार्ड क्र. 14 की निवासी थी, जो पाँच दिन पूर्व मामा के घर पेटलावद मेला देखने जाने का कहकर घर से निकली थी। अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि यह मामला स्पष्ट रूप से लव जिहाद का प्रतीत होता है और यह सोच समझकर युवती की हत्या की साजिश लग रही है।
पत्र में कहा गया है कि इस घटना से नगर के नागरिकों में काफी आक्रोश है और मामले की गहन जांच कर गुनहगार को सख्त सजा दिलाई जाए, अन्यथा नगर की जनता उग्र आंदोलन करने पर विवश होगी। इस पत्र के बाद स्थानीय हिन्दूवादी संगठन के लोगों ने भी मामले की जांच के लिए आवाज उठाई है।
ज्ञातव्य है कि गत रविवार की शाम को युवती काली ने फरदीन उर्फ वारीस पिता इस्लामुद्दीन निवासी ग्राम बिरगोदा नाथू के साथ चामला नदी स्थित पुलिया से नदी में छलांग लगाई थी। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से देर रात दोनों के शव नदी से बाहर निकाले थे। इस घटना से पूरे नगर में सनसनी फैल गई थी।
मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर रखा है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची थी। एसडीओ पुलिस महेंद्र सिंह परमार ने पत्र की जानकारी देते हुए बताया कि जांच की जा रही है कि युवक-युवती के कैसे सम्पर्क में आया और किसके सम्पर्क में था।
