चार साल से शादी का झांसा देकर यौन शोषण कर रहा था

महिला ने दर्ज कराई शिकायत, युवक की तलाश

उज्जैन, अग्निपथ। तलाकशुदा महिला को शादी का झांसा देकर चार साल तक शोषण करने वाले युवक के खिलाफ महिला ने दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू की है।

नागझिरी थाना पुलिस ने बताया कि महाकाल एवेन्यू में रहने वाली महिला की पांच साल पहले महिदपुर में शादी हुई थी। सालभर बाद उसका तलाक हो गया। इस दौरान सहेली की शादी में उसकी पहचान देवासरोड चंदेसरी में रहने वाले सचिन चंद्रवंशी से हो गई। जिसने शादी का झांसा दिया और चार साल पहले उज्जैन बुला लिया। नागझिरी में किराये का मकान दिलवाया और नौकरी लगने पर शादी की बात कहने लगा। इस बीच लगातार शारिरीक शोषण भी करता रहा। वह रेडिमेड कपड़ो की दुकान पर काम करने लगी थी।

चार माह पहले सचिन ने घर आना-जाना छोड़ दिया, जब महिला ने पता किया तो सामने आया कि उसने दूसरी युवती से शादी कर ली। उसने सचिन से संपर्क किया। उसने अकेला नहीं छोडऩे की बात कहीं और कुछ दिन में फिर घर आने-जाने लगा।

15 दिन पहले घर आने पर उसने शादी का कहा और साथ रखने की बात कहीं तो मारपीट की जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। पुलिस ने महिला के बयान और मेडिकल परीक्षण करने के बाद सचिन के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। उसकी तलाश में पुलिस ग्राम चंदेसरी पहुंची थी, लेकिन फरार होना सामने आया है। परिजनों से पूछताछ कर सचिन की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

Next Post

तेजगति से दौड़ती पिकअप पेड़ से टकराई, एक की मौत

Mon Oct 23 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। बडऩगर मार्ग पर तेजगति से दौड़ती पिकअप सोमवार सुबह पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में एक की मौके पर मौत हो गई। दूसरा गंभीर घायल हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। मृतक और घायल के परिजनों से पूछताछ कर बयान दर्ज किये जाएगें। […]
मौत

Breaking News