चिमनगंज मंडी परिसर में चल रहा था सट्टा, पुलिस ने दो खाईवाल पकड़े

giraftar

4 हजार 910 रुपए राशि जब्त-भरत पिता गोविंदनाथ के लिए कमीशन पर करते थे काम

उज्जैन, अग्निपथ। चिमनगंज मंडी पुलिस ने बुधवार दोपहर मंडी परिसर में संचालित हो रहा सट्टाघर का भंडाफोड किया। यहां से पुलिस ने दो सट्ट ा खाइवालों को पकड़ा है। ये दोनों किसी भरत पिता गोविंद नाथ के लिए कमीशन के आधार पर काम करते थे। पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश कर रही है।

पुलिस ने बताया मुखबिर से सूचना मिली थी कि चिमनगंज मंडी के समीप 1 रुपए के बदले 90रुपए वापस देने का लालच देकर सट्टे की खाइवाली चल रही है। पुलिस ने बताए गए स्थान पर दबिश दी पता चला कि मंडी परिसर में ही बदमाशों द्वारा सट्टे का गौरखधंधा चल रहा था। पुलिस ने दबिश देकर दो सट्टा खाइवाल गिरफ्तार किए।

आरोपियों के नाम नितिन पिता भंवरलाल मालवीय उम्र 27 साल निवासी ढांचा भवन और गौतम पिता ईश्वर योगी उम्र 21 वर्ष निवासी नजरपुर ढाबला है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और इनके पास से 4 हजार 910 रुपए नगद सट्टा राशि बरामद की गई। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे भरत पिता गोविंद नाथ निवासी दरगाह मंडी चौाराहा एमआर-5 रोड़ के लिए कमीशन के आधार पर काम करते थे। पुलिस ने बीएनएस की धारा 49 एवं 4 (क) सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

Next Post

लैंड पुलिंग एक्ट निरस्त, किसान संघ ने मनाया जश्न

Wed Dec 17 , 2025
आतिशबाजी के साथ किसानों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन के सिंहस्थ क्षेत्र में जमीनों के स्थायी अधिग्रहण को लेकर लाया गया लैंड पुलिंग एक्ट आखिरकार राज्य सरकार ने वापस ले लिया है। बुधवार रात इस संबंध में पत्र जारी होने के बाद किसानों में खुशी की लहर […]

Breaking News