चैकिंग के दौरान वाहन चोर गिरोह पकड़ाया, पांच दोपहिया वाहन जब्त

देवास, अग्निपथ। कोतवाली पुलिस द्वारा की जा रही विशेष वाहन चेकिंग के अंतर्गत वाहन चोर गिरोह के चार बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने चोरों के पास से पांच मोटरसाइकिल जब्त की। आरोपियों से से पूछताछ करने पर शहर के विभिन्न स्थानों से वाहन चुराना कबूल किया।

चोर चोरी किए वाहनों को जो दाम मिल जाते थे उतने में बेच देते थे। पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक मंजीत सिंह चावला के निर्देशन में सीएसपी देवास विवेक सिंह चौहान के मार्गदर्शन में यह अभियान चलाया गया।

पुलिस ने चैकिंग के दौरान वाहन चोर अभिषेक पिता लक्ष्मीनारायण देवड़ा, आयुष पिता रामसिंह ठाकुर, गुलराज पिता असलम मिर्जा, मजहर पिता सैयद अकबर खान को पकड़ा। कोतवाली टीआई महेंद्र सिंह परमार, उनि पवन यादव, उनि महेंद्र सिंह ठाकुर, सउनि ईश्वर मंडलोई, सउनि राकेश तिवारी, सउनि परवेज खान, प्र.आर पवन पटेल, आर. मातादीन, वैभव, नवीन देथलिया, पिंटू देथलिया का सराहनीय कार्य रहा।

Next Post

नशे का अवैध कारोबार करने वाले 58 गिरफ्तार

Sun Oct 9 , 2022
धार जिले में होटल, पब और ढाबों पर चेकिंग धार, अग्निपथ। धार में पुलिस ने नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस अभियान के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शनिवार रात पुलिस ने जिले के सभी थाना क्षेत्रों की होटलों, ढाबों सहित अन्य स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया। पूरे जिले […]

Breaking News