उज्जैन, अग्निपथ। पंवासा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम हर्नियाखेड़ी में रहने वाली 12 वीं कक्षा की छात्रा को उसी के घर में सोते समय रात 12.30 बजे जहरीले सांप ने डंस लिया। अस्पताल ले जाते वक्त बाइक में पेट्रोल खत्म हो गया और समय पर इलाज नहीं मिलने से बालिका की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार करीना पिता भारत सिंह परमार उम्र 16 साल निवासी हर्नियाखेड़ी को रात 12.30 बजे जहरीले सांप ने डंस लिया। घटना के समय बालिका और सभी परिजन सो रहे थे। सांप के डंसने पर छात्रा को जलन और दर्द हुआ जिससे उसकी नींद खुल गई। उसने देखा उसके पास सांप था तो उसने पिता को जगाया। पिता ने भी सांप देखा और उसे बाहर निकाल दिया।
मृतका करीना के पिता भारत सिंह ने बताया कि बेटी करीना को लेकर वे अस्पताल के लिए निकले लेकिन रास्ते में बाइक में पेट्रोल खत्म हो गया। इसकी वजह से वे अस्पताल पहुंचने में लेट हो गए। इधर बच्ची के शरीर में जहर फैल गया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रखवाया। शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
सांड के हमले से घायल बुजुर्ग की अस्पताल में मौत
उज्जैन, अग्निपथ। चिमनगंज कृषि सब्जी मंडी में तीन दिन पहले सांड के हमले में घायल बुजुर्ग सब्जी विक्रेता की इलाज के दौरान अस्पताल में शुक्रवार दोपहर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।
मृतक का नाम मायाराम पिता तोला जी चौहान निवासी बंदका है। वह सब्जी विक्रेता था।मृतक के पुत्र अनिल ने बताया कि उसके पिता मायाराम 17 सितंबर को सब्जी खरीदने के लिए चिमनगंज सब्जी मंडी आए थे। यहां उन्हें एक सांड ने सींग मारकर घायल कर दिया था। अन्य सब्जी विक्रेताओ ने उन्हें आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। जहां उपचार चल रहा था लेकिन शुक्रवार दोपहर इलाज के दौरान मायाराम की मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शनिवार सुबह मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
