छात्रों की हुंकार: ‘या तो देह व्यापार और शराब बंद करो, वरना ताला लगा दो स्कूल पर’

जावरा, अग्निपथ। ग्राम पिपलिया जोधा में अवैध देह व्यापार और शराब माफियाओं के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा ज्वालामुखी बनकर फूट पड़ा है। शासकीय स्कूल के ठीक सामने संचालित हो रहे इन अनैतिक अड्डों से त्रस्त स्कूली छात्रों ने स्पष्ट शब्दों में प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि यह गंदगी बंद नहीं हुई, तो वे स्कूल जाना छोड़ देंगे। ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षा के मंदिर के सामने चल रहे इस खुले बाजार का बच्चों के मानस पटल पर घातक प्रभाव पड़ रहा है।

जीवन सिंह शेरपुर का अल्टीमेटम: 15 दिन में हटाओ डेरे

करणी सेना परिवार के प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर के नेतृत्व में शुक्रवार सुबह सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, पुरुष और छात्र-छात्राएं पिपलिया जोधा से माननखेड़ा पुलिस चौकी तक पैदल मार्च करते हुए पहुंचे। धरने को संबोधित करते हुए शेरपुर ने प्रशासन को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने दोटूक कहा कि यदि निर्धारित समय में कार्रवाई नहीं हुई, तो इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने यह भी संकल्प लिया कि यदि वे विधानसभा पहुंचे, तो इस कुप्रथा और अवैध कारोबार के खिलाफ सदन में आवाज उठाएंगे।

पत्थरबाजी और अभद्रता से दहशहत में ग्रामीण

ग्रामीण अजीत सिंह पंवार ने बताया कि इंदौर से आए कुछ असामाजिक तत्वों ने गांव की युवतियों से अभद्रता की थी। जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया, तो बांछड़ा समुदाय के लोगों ने उन पर पथराव कर दिया, जिसमें आठ लोग घायल हुए। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में कमजोर धाराओं में केस दर्ज किया है। वहीं, हरिओम राठौर और पूर्व छात्र सुरेश ने बताया कि स्कूल की बाउंड्रीवाल में कचरा फेंका जाता है और बाहरी लड़के स्कूल ग्राउंड में आकर हुड़दंग करते हैं, जिससे माहौल पूरी तरह दूषित हो चुका है।

प्रशासन ने मानी मांगें, जल्द होगी सख्त कार्रवाई

घेराव और जनाक्रोश को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों की मांगों को स्वीकार करते हुए ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया है। प्रशासन ने निम्नलिखित निर्णय लिए हैं:

  • स्कूलों के आसपास संचालित देह व्यापार और अवैध शराब का धंधा पूर्णतः बंद होगा।

  • क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए स्थाई पुलिस चौकी की स्थापना की जाएगी।

  • ग्राम पंचायत के सभी सीसीटीवी कैमरे सक्रिय किए जाएंगे और अतिरिक्त कैमरे भी लगेंगे।

  • पंचायत के रोजगार सहायक अर्जुन भाटी की भूमिका की जांच कर उन्हें हटाने की प्रक्रिया शुरू होगी।

Next Post

फर्जी बीपीएल कार्ड बनवाकर गरीबों का हक मारने वाले दो भाइयों पर एफआईआर के आदेश

Fri Jan 30 , 2026
उज्जैन, अग्निपथ। शासन को गुमराह कर और स्वयं को गरीबी रेखा के नीचे (BPL) बताकर सरकारी लाभ लेने वाले दो धनाढ्य भाइयों के विरुद्ध न्यायालय ने धोखाधड़ी सहित विभिन्न आपराधिक धाराओं में प्रकरण दर्ज करने के आदेश दिए हैं। शासन को आर्थिक नुकसान पहुंचाने और कूटरचित दस्तावेजों का उपयोग करने […]
न्यायालय

Breaking News