उज्जैन, अग्निपथ। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र स्थित तिरुपति सोलिटेयर कॉलोनी में बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात चोरों ने धावा बोला। बदमाश यहां से लोहे की जंजीर से बंधी हुई बाइक को जंजीर तोडक़र चुराकर ले गए। बाइक चोरी की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हों गई है। जिसके माध्यम से पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
बाइक चोरी की यह वारदात चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र की तिरुपति सालीटर कालोनी में हुई। सीसीटीवी फुटेज में छह बदमाश वारदात को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे हैं। बदमाश घर के बाहर एक साथ खड़ी तीन बाइक और एक बुलेट गाड़ी का लाक तोड़ कर चुरा कर फरार हो गये। बदमाशों ने अपने चेहरे भी ढांके नहीं थे।
फुटेज में बाइक चोरी करने वालों के चेहरे भी साफ दिख रहे हैं। घटना के तत्काल बाद पुलिस को सूचना मिल गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों का पीछा करते हुए घेराबंदी की लेकिन वे पिंगलेश्वर गांव में एक बाइक छोडक़र भाग निकले।बता दें कि इसके पहले भी कालोनी में बाइक चोरी की वारदात हों चुकीं हैं।
पानी को लेकर भाइयों में विवाद; छोटे भाई को बड़े ने लाठी से पीटा
उज्जैन, अग्निपथ। घटिया थाना क्षेत्र स्थित ग्राम ज़ैथल टेक में बोरिंग से पानी भरने को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद हो गया और बड़े भाई ने छोटे भाई पर लाठी से हमला कर घायल कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार रामेश्वर पिता तेजू लाल चौधरी उम्र 34 वर्ष निवासी जेटल टेक के घर के सामने पुश्तैनी जमीन पर सरकारी बोरिंग है। यहां जरूरत पडऩे पर सभी पाइप लगाकर घर का पानी भरते हैं।
बुधवार शाम रामेश्वर ने भी बोरिंग से पानी भरने के लिए पाइप लगा लगाया तो बड़े भाई जगदीश ने उसे पाइप लगाकर पानी भरने से मना किया और गाली गलौज करने लगा। रामेश्वर ने गाली देने से रोका तो जगदीश लाठी लेकर आ गया और सिर के पीछे वार किया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
