जमीन में हिस्से के लिए पिता और सौतेली मां को लाठियों से पीटा

पूर्व पत्नी के बेटे ने खेत पर माता-पिता के साथ की वारदात

उज्जैन, अग्निपथ। माकड़ौन थाना क्षेत्र स्थित ग्राम भाटखेड़ी में रहने वाले एक युवक ने जमीन में हिस्से को लेकर अपने पिता और सौतेली मां के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। घायलों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है।
पुलिस ने बताया कि मोहन पिता नागूलाल की पहली पत्नी का निधन हो गया था तो उसने मानू बाई नामक महिला से दूसरा विवाह कर लिया था। मानू बाई को विवाह के समय उसके भाइयों ने उपहार स्वरूप 5 बीघा जमीन दी थी। अब मानू बाई के पति मोहन की पहली पत्नी का बेटा मानू बाई की 5 बीघा ज़मीन में हिस्सा मांग रहा है। जिसमें हिस्सा देने से मानू बाई ने मना कर दिया है। मानू बाई का कहना है कि यह ज़मीन उसके भाइयों ने उसे उपहार में दी थी इसे वो तेजाराम को नहीं दे सकती। इसी बात को लेकर विवाद के चलते तेजाराम ने सौतेली मां मानू बाई और पिता मोहन लाल के साथ शुक्रवार दोपहर लाठियों से हमला कर मारपीट कर दी। पुलिस ने तेजाराम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
आपसी विवाद के चलते एक परिवार को रिश्तेदारों ने पीटा
उज्जैन, अग्निपथ। पवासा थाना पुलिस ने बताया शुक्रवार रात 10.30 बजे मक्सी रोड स्थित पारदी मोहल्ले में रहने वाले गजेन्द्र पिता बिरजू चौहान का विजेंद्र पिता कैलाश से हो गया था। इनके बीच पूर्व में विवाद हो चुका है। इसी बात को लेकर विजेंद्र ने अपने साथियों गौतम और चंदी के साथ मिलकर गजेन्द्र के घर पर हमला कर दिया और गजेन्द्र सहित पुत्र कार्तिक उम्र 23 वर्ष वीर पिता गजेन्द्र उम्र 14 साल और आर्यन पिता काला चौहान सहित एक महिला पर हमला कर दिया। हमले में चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

Next Post

किसान हत्याकांड: सीबीआई जाँच और आर्थिक सहायता की माँग को लेकर करणी सेना ने निकाली रैली

Mon Oct 6 , 2025
बदनावर, अग्निपथ। दस महीने पहले हुए किसान हत्याकांड के मामले में रविवार को करणी सेना परिवार के प्रमुख जीवनसिंह शेरपुर की उपस्थिति में क्षेत्र के किसानों, करणी सैनिकों और सर्वसमाज के लोगों ने रैली निकालकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने हत्याकांड की जाँच सीबीआई से कराने और मृतक परिवार को […]

Breaking News