जमीन विवाद में दो पक्षों में झड़प, चाकूबाजी और पथराव

उज्जैन पुलिस फाइल

उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल थाना क्षेत्र के जयसिंहपुरा में गुरुवार दोपहर जमीन विवाद को लेकर माली परिवार और एक मुस्लिम परिवार के बीच झड़प हो गई। इस दौरान लगभग 20 से 25 लोगों की भीड़ ने, जिसमें कुछ नशेड़ी युवक भी शामिल थे, माली समाज की बस्ती में घुसकर पथराव शुरू कर दिया। पत्थरबाजी में पास के शिव मंदिर को भी निशाना बनाया गया। जब बस्ती के युवा बाहर निकले तो भीड़ में से दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, लालपुल के समीप शिप्रा नदी किनारे एक दरगाह है, जिसके पास खाली जगह है। इस जगह पर अक्सर नशेड़ी युवक जमा रहते हैं। इसी जगह को लेकर माली परिवार और एक मुस्लिम परिवार के बीच विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते गुरुवार शाम दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जो जल्द ही झड़प में बदल गई। भीड़ के हमले के बाद माली समाज के युवकों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तभी उन पर चाकू से हमला किया गया।

घायल युवकों की पहचान लाखन माली और रामजी माली के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और स्थिति को नियंत्रित किया। घटना की जानकारी मिलते ही हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुँचे और घायलों को लेकर थाने गए। देर रात तक पुलिस फरियादियों के बयान दर्ज कर रही थी, लेकिन खबर लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हो पाया था। एसआई चंद्रभान सिंह ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

Next Post

केडी गेट पर तीन युवकों को दर्जनभर लोगों ने रोककर बेवजह पीटा

Thu Jul 31 , 2025
उज्जैन अग्निपथ। जीवाजीगंज थाना क्षेत्र स्थित केडी गेट चौराहे के आगे भार्गव मार्ग पर तीन युवकों को 10-12 युवकों की झुंड ने रोककर बुरी तरह पीट दिया। मारपीट में घायल एक युवक को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियेां के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला […]

Breaking News