बड़नगर, अग्निपथ। बड़नगर पुलिस ने अवैध और जहरीली शराब का परिवहन करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो मोटरसाइकिल चोरी की वारदात में भी संलिप्त निकला।
थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर भेरूजी मंदिर के पास घेराबंदी कर सुभाष राणा (निवासी थांदला, झाबुआ) को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उसके पास से 10 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब बरामद हुई, जिसमें यूरिया की तीव्र गंध आ रही थी। यह शराब मानव जीवन के लिए घातक हो सकती थी।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने 6 जनवरी को संजना पार्क निवासी सुनील चंदेल की हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल (क्रमांक MP-13-ES-1746) चोरी की थी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर झाड़ियों में छुपाई गई 85,000 रुपये कीमत की बाइक बरामद कर ली है। आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट और बीएनएस की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
