चार गिरफ्तार
धार, अग्निपथ। धार जिले के जामंदा-भूतिया क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी और लूट की कई वारदातों का खुलासा किया है। पुलिस ने जंगल में छिपाकर रखी गई 38 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की और ‘रांपी गैंग’ से जुड़े चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बरामद वाहन धार, इंदौर और खरगोन जिलों से चोरी किए गए थे।
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने सोमवार दोपहर इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर पिछले तीन महीनों में हुई दो बड़ी लूट की वारदातों के बाद जांच के लिए पुलिस की दो टीमें और साइबर क्राइम ब्रांच लगाई गई थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने “रांपी लगाकर लूट करने वाले बदमाश” दूधाम को गिरफ्तार किया।
दूधाम से पूछताछ के आधार पर उसके साथियों करण, अरुण और राजेश को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों ने खुलासा किया कि वे रात के अंधेरे में घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाते थे और चोरी के बाद उन्हें सस्ते दामों पर बेच देते थे।

पुलिस ने जामंदा के जंगल में सघन सर्चिंग अभियान चलाया, जिसके दौरान विभिन्न कंपनियों की कुल 38 बाइकें मिलीं। गिरफ्तार आरोपियों के पास से सोने की अंगूठी, चेन और चांदी के जेवर भी जब्त किए गए हैं। इस गैंग में शामिल नौ अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस इस कार्रवाई को जिले की हालिया सबसे बड़ी सफलता मान रही है।
