जिम्नास्टिक एवं मल्लखम्ब के मुकाबलों में खिलाडिय़ों ने दिखाए जौहर

उज्जैन, अग्निपथ। 69 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता अन्तर्गत बुधवार को  जिम्नास्टिक एवं मल्लखम्ब प्रतियोगिताओं के मुकाबले खेले गए।
राष्ट्रीय निर्णायक संजय जौहरी ने बताया कि महाराजवाड़ा क्र.2 परिसर में स्थित जिम्नाशियम हॉल में खेले जा रहे जिम्नास्टिक के मुकाबलों में ऑलराउंड चैम्पियनशिप में बालक 14 वर्ष आयु वर्ग में लक्ष्य सिंह कुशवाह उज्जैन संभाग प्रथम, सूर्यांश वर्मा इंदौर संभाग द्वितीय, विहान सांलकी उज्जैन संभाग तृतीय रहे।

17 वर्ष आयु वर्ग में अनुराग दांगी उज्जैन संभाग प्रथम, स्वर्णिंम जायसवाल इन्दौर संभाग द्वितीय, उजरअली उज्जैन संभाग तृतीय रहें एवं 19 वर्ष आयु वर्ग में मोहित शर्मा भोपाल संभाग प्रथम, आदित्य ओझा उज्जैन संभाग द्वितीय मनीष बैरागी उज्जैन संभाग तृतीय रहे। ऑलराउंड चैम्पियनशिप बालिका 14 वर्ष आयु वर्ग में गर्विता गोस्वामी इन्दौर संभाग प्रथम, तनिष्का पाटनी इन्दौर संभाग द्वितीय एवं समीक्षा लाभांते इन्दौर संभाग तृतीय रहीं।

17 वर्ष आयु वर्ग में दविशा चौधरी उज्जैन संभाग प्रथम, आभा मण्डलोई इन्दौर संभाग द्वितीय, पायल पेमल भोपाल संभाग तृतीय रहीं इसीप्रकार 19 वर्ष आयु वर्ग में तेजस्विनी शर्मा उज्जैन संभाग प्रथम, जिगिशा नीखरा ग्वालियर संभाग द्वितीय, निहारिका चंदेल उज्जैन संभाग तृतीय रही। जिम्नास्टिक मुकाबलों के दौरान जिला क्रीड़ा अधिकारी पुरालाल शर्मा ने खिलाडिय़ो से परिचय प्राप्त कर उनका उत्सावर्धन किया। जानकारी प्रचार प्रसार समिति के संयोजक अमितोज भार्गव एवं संजय लालवानी ने दी।

प्रतियोगिता के प्रभारी द्रोणाचार्य आवार्डी योगेश मालवीय ने बताया कि राज्य स्तरीय मलखंब प्रतियोगिता अन्तर्गत लोकमान्य तिलक विद्यालय नीलगंगा उज्जैन पर खेले जा रहे मलखंब के टीम चैम्पियनशिप मुकाबलों में बालक 17 वर्ष आयु वर्ग में उज्जैन संभाग ने प्रथम, सागर संभाग ने द्वितीय और नर्मदापुरम संभाग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

बालिका 17 वर्ष आयु वर्ग में उज्जैन संभाग ने प्रथम, सागर संभाग ने द्वितीय और जबलपुर संभाग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । पोल मलखंब के मुकाबलों बालक 17 वर्ष आयु वर्ग में भोपाल संभाग के युवराज राव ने प्रथम, उज्जैन संभाग के जयंत राठौर एवं अनिकेत सिसोदिया ने क्रमश: द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

रोप मलखंब में बालिका 17 वर्ष आयु वर्ग में उज्जैन संभाग की माही राठौर, इशिका नारोलिया व वैशाली मयूरी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
चंद्रशेखर चौहान, श्वेता चौहान, शिवांश कौशल, मयंक शर्मा, मुन्नालाल मामोडिय़ा एवं वैष्णवी कहार निर्णायक के रूप में अपनी भूमिका का निर्वाह कर रहे हैं। जानकारी प्रचार प्रसार समिति के असीम पण्ड्या ने दी।

Next Post

महाकाल मंदिर में घट स्थापना, 5 दिनी उमा सांझी महोत्सव शुरू

Wed Sep 17 , 2025
सभामंडप में प्रतिदिन रंगोली, झांकी के दर्शन तो मंच पर गायन, वादन और नृत्य उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल मंदिर में बुधवार से पांच दिनी उमा सांझी महोत्सव शुरू हो गया। पहले दिन सभामंडप में सुबह विधि-विधान से माता पार्वती की प्रतिमा विराजित कर घट स्थापना की गई तो शाम को संध्या […]
उमा सांझी महोत्सव 2025 17 09

Breaking News