जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सपरिवार पौधारोपण किया

झाबुआ। प्रोजेक्ट हरियाली के अंतर्गत एवं माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन की प्राथमिकता प्रदेश को हरा-भरा करने के लिये सघन पौधारोपण एवं माननीय मुख्यमंत्री द्वारा अंकुर एप जिसमें पौधारोपण कर एप पर दर्ज करना एवं इस हेतु पौधारोपण को बढ़ावा देने के लिये जनजागृति अभियान के अंतर्गत आज प्रात: नवोदय विद्यालय परिसर डूंगरालालू में जिला प्रशासन के जिला अधिकारियों द्वारा सपरिवार उपस्थित होकर पौधारोपण किया।

कलेक्टर सोमेश मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन, वनमण्डलाधिकारी एमएल हरित, सहायक आयुक्त जनजाति कार्यविभाग प्रशांत आर्या, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एलएन गर्ग, सहायक आयुक्त आबकारी शादाब अहमद सिद्धिकी, डिप्टी कलेक्टर अंकिता प्रजापति, तहसीलदार प्रवीण अहोरिया, तहसीलदार आशीष राठौर, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एलएस मण्डलोई, प्राचार्य नवोदय विद्यालय, प्रभारी पीआरओ सुधीर कुशवाह, प्रचार सहायक वीणा रावत द्वारा सपरिवार एकत्र होकर विभिन्न प्रजातियों के लगभग 200 पौधों को रोपा गया।

Next Post

आजादी के बीते 74 वर्षों में हमने क्या खोया, क्या पाया?

Sat Aug 14 , 2021
अंगे्रजों की दासता से मुक्ति के बाद जिस भारत का सपना हमारे पूर्वजों ने देखा था क्या हम उस दिशा में कुछ फासला तय कर पाये हैं या नहीं? इन 74 वर्षों में हमने क्या खोया और क्या पाया है यह भी देखना होगा। सन 47 में आजादी के समय […]

Breaking News