उज्जैन, अग्निपथ। आगामी गणेशोत्सव के दौरान जिले में 500 से ज्यादा पंडालों में गणेश प्रतिमा की स्थापना होगी। त्योहारों को शांतिपूर्ण और सद्भावपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से सोमवार को पुलिस कंट्रोल रूम में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, उज्जैन जोन एवं उप पुलिस महानिरीक्षक, उज्जैन रेंज के नेतृत्व में संपन्न हुई। बैठक में जिले के समस्त नगर पुलिस अधीक्षक, सहायक पुलिस अधीक्षक और उप निरीक्षक प्रभारी उपस्थित रहे। त्योहारों की सुरक्षा और सुव्यवस्थित व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया। चर्चा के प्रमुख बिंदु निम्नलिखित रहे। गणेश प्रतिमा स्थापना स्थल
गणेश प्रतिमा स्थापित करने वाले सभी स्थानों की सूची तैयार की जाएगी। आयोजकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे विधिवत अनुमति प्राप्त करने के बाद ही कार्यक्रम का आयोजन करें।
नोडल पुलिस अधिकारी की नियुक्ति
प्रत्येक आयोजन की सुरक्षा और निगरानी के लिए संबंधित थाने से एक नोडल पुलिस अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। ये अधिकारी आयोजकों के साथ मिलकर काम करेंगे और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
शासकीय दिशा-निर्देशों का पालन
सभी आयोजकों को शासन के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया जाएगा और उनका कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा। इसके अलावा बैठक में उन असामाजिक और आपराधिक व्यक्तियों की पहचान करने पर जोर दिया गया जो सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ सकते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी और उन्हें बाउंड ओवर (भविष्य में अपराध न करने के लिए कानूनी सुनिश्चितता) किया जाएगा।
