जूनी इंदौर क्षेत्र में 63 हजार की ओएलएक्स पर धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज

इंदौर, अग्निपथ। शहर में साइबर ठगी के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर पुलिस एडवाइजरी जारी कर रही है, लेकिन इसके बावजूद शहर की जनता इन अपराधियों के झांसे में आकर अपनी जमा पूंजी गंवा बैठती है, ऐसा ही एक मामला जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में सामने आया है, जहां न्याय नगर में तनिष्का वैष्णव की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

दरअसल जूनी इंदौर थाना अंतर्गत न्याय नगर निवासी तनिष्का वैष्णव ने शिकायत दर्ज कराई कि तीन-चार माह पहले उसने ओ एल एक्स पर घर का कुछ सामान बेचने के लिए शेयर किया था, उसके साथ उसने अपना मोबाइल नंबर भी संपर्क करने के लिए डाला हुआ था, अचानक उस नंबर पर राकेश कुमार नामक व्यक्ति ने संपर्क किया, आरोपी ने उससे अकाउंट नंबर मांगा और पैसे ट्रांसफर करने की बात कही

इस दौरान आरोपी ने बारकोड भी सेंड किया था, आरोपी ने आवेदिका को झांसे में लेकर 63 हजार रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दे दिया है। फिलहाल पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर धोखाधड़ी का मामला पंजीबद्ध कर लिया है, आरोपी की तलाश की जा रही है। उक्त जानकारी उप निरीक्षक दीपक डामोर के द्वारा दी गई।

Next Post

महाकालेश्वर मंदिर भस्मारती निरीक्षक का बच्चें को धक्का मारता वीडियो वायरल

Sun Oct 2 , 2022
सोशल मीडिया पर हो रहा ट्रोल, निरीक्षक भीड़ के कारण गर्भगृह से जल्दी बाहर निकाल रहा था उज्जैन, अग्निपथ। विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में भस्मारती निरीक्षक द्वारा एक बच्चे और अन्य श्रद्धालु को धक्के मारकर बाहर निकालने का वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब […]

Breaking News