जेल में बंद बदमाश जमीन बेचने के लिए धमका रहा परेशान किसान ने आत्महत्या का प्रयास किया

50 लाख बीघा कीमत की जमीन 15 लाख में मांग रहा

उज्जैन, अग्निपथ। जानलेवा हमले के मामले में केंद्रीय भैरव गढ़ जेल में बंद एक आदतन अपराधी की धमकियों से परेशान किसान के द्वारा आत्महत्या करने की कोशिश का मामला सामने आया है। बदमाश अपने एक साथी के माध्यम से किसान पर उसकी बेशकीमती जमीन मनमाने दाम में बेचने के लिए किसान पर दबाव बना रहा है।

यह पूरा मामला रविवार सुबह चरक अस्पताल में सामने आया। शनिवार रात कुछ लोगों ने बालौदा सांवेर के रहने वाले किसान किशोर पिता रामेश्वर उम्र 30 वर्ष को चामुंडा माता चौराहे से लाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। किसान किशोर ने सुबह पत्रकारों से बातचीत करते हुए घटना की जानकारी दी। किशोर का आरोप है कि आदतन आरोपी मांगू पटेल इन दिनों जानलेवा हमले के मामले में जेल में बंद है। जेल से ही उसने उसके एक साथी लाखन के माध्यम से धमकी दी कि वह अपनी जमीन बेच दे वरना अच्छा नहीं होगा।

किशोर ने बताया कि पंथपिपलई के पास बिछाखेड़ीग्राम में उसकी 7 बीघा जमीन है। वर्तमान में इस जमीन की कीमत 50 लाख रुपए प्रति बीघा है। जबकि बदमाश मांगू पटेल उसे 15 लाख रुपए बीघा के भाव से जमीन बेचने के लिए धमका रहा है। किशोर ने बताया कि मांगू पटेल खूंखार बदमाश है वह पूर्व में भी इसी तरह कई किसानों की जमीन औने पौने दाम में खरीदकर कब्जा कर चुका है जो उसकी बात नहीं मानता उसे टारगेट कर हमला कर देता है।

शुक्रवार को जब मांगू का धमकी भरा संदेश लेकर लाखन उसके पास आया तो वह घबरा गया।इसी चिंता में शनिवार रात उसने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। चरक अस्पताल द्वारा किसान के जहर खाने की जानकारी पुलिस को दी गई। देवास गेट पुलिस ने मामला जांच में लिया है।

Next Post

महाकाल में आज भस्मारती में अन्नकूट मंदिर में सबसे पहले मनती है दीपावली

Sun Oct 19 , 2025
रोशनी से जगमग हुआ शिखर, सुबह रूप चौदस तो शाम को दीप पर्व, कोटितीर्थ कुंड पर लगेंगे हजारों दीप उज्जैन, अग्निपथ। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में आज सोमवार को तडक़े 4 बजे भस्मारती में भगवान को अन्नकूट लगाकर पुजारी गर्भगृह में फुलझड़ी जलाकर परंपरा अनुसार सबसे पहले दीपावली मनाएंगे। सुबह रूपचौदस […]
महाकाल मंदिर में सावन के पहले रविवार

Breaking News