ज्वेलरी दुकान में हुई चोरी का खुलासा, एक महिला आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार

नलखेड़ा, अग्निपथ। नलखेड़ा पुलिस ने दो माह पूर्व हुई श्रीनाथ ज्वेलर्स में चोरी की घटना का पर्दाफाश किया है। पुलिस टीम ने एक महिला आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार कर उसके कब्ज़े से पैंसठ हज़ार रुपये की क़ीमत के सोने के आभूषण बरामद किए हैं। चोरी में शामिल एक अन्य फरार महिला साथी की पहचान कर ली गई है, जिसकी तलाश जारी है।

भीड़ का फायदा उठाकर की थी चोरी

थाना प्रभारी नागेश यादव ने बताया कि फरियादी मुकेश कुमार सोनी (उम्र 43 वर्ष, निवासी नीमा कॉलोनी, नलखेड़ा) ने 24 अगस्त दो हज़ार पच्चीस को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार, 8 अगस्त को दोपहर लगभग 12 बजकर 45 मिनट पर, जब दुकान पर भीड़ थी, तब दो महिलाएँ सोने की लोंग देखने के बहाने दुकान पहुँची थीं। मौका पाकर उन्होंने दराज से सोने की बाली की डिब्बी चोरी कर ली थी।

फरियादी की रिपोर्ट पर थाना नलखेड़ा में अपराध क्रमांक 209/25 धारा 305ए बी.एन.एस. के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था।

सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्य से हुई पहचान

विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य एवं मोबाइल कॉल डिटेल्स के आधार पर दोनों महिला आरोपियों की पहचान की। इसके बाद पुलिस ने एक महिला आरोपी गुड्डी बाई पति स्व. रामस्वरूप बागड़ी, निवासी ग्राम डुंगरजा, थाना डिगोद, जिला कोटा (ग्रामीण), राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया और चोरी गया माल बरामद किया।

चोरी में शामिल अन्य फरार आरोपी सोनिया पति घनश्याम मोंगिया, निवासी कल्याणपुर, थाना सीमलिया, जिला कोटा (ग्रामीण), राजस्थान की तलाश लगातार जारी है।

सराहनीय भूमिका: इस उत्कृष्ट एवं त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने टीम को पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी नागेश यादव, उपनिरीक्षक दीपक विश्वकर्मा, सहायक उपनिरीक्षक आशा लकवाल, प्रधान आरक्षक आस्था सिंह, आरक्षक संजय दांगी, आरक्षक रामप्रसाद दांगी तथा संजय दांगी की विशेष भूमिका रही।

Next Post

आगर मालवा : कीचड़ से बदहाल मालीखेड़ी रोड की गली, रहवासी परेशान

Fri Oct 31 , 2025
आगर मालवा, अग्निपथ। आगर मालवा में मालीखेड़ी रोड स्थित पाकीज़ा बेकरी वाली गली के रहवासी इन दिनों सड़क पर पसरे भयंकर कीचड़ के कारण भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं। गली की बदहाल स्थिति से लोगों का जीना मुहाल हो गया है, जिससे रहवासियों में प्रशासन के प्रति खासा […]

Breaking News