बड़नगर, अग्निपथ। बड़नगर पुलिस ने व्यास कॉलोनी में हुई लाखों की चोरी का खुलासा करते हुए उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों ने सूने मकान को निशाना बनाकर सोने-चांदी के जेवरात और नकदी पार कर दी थी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार के आधार पर आरोपियों तक पहुँचने में कामयाबी हासिल की और अब उन्हें न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है, ताकि चोरी गया मशरूका बरामद किया जा सके।
व्यास कॉलोनी निवासी फरियादी शेखर पिता ओमप्रकाश रावल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वे परिवार सहित एक शादी समारोह में सम्मिलित होने उज्जैन गए थे। जब वे अगले दिन वापस लौटे, तो घर के ताले टूटे मिले और अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण व नकदी गायब थी। पुलिस ने इस मामले में अपराध क्रमांक 752/2025 के तहत बीएनएस की संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें एक नीले रंग की बलेनो कार क्रमांक UP-93 CE-3665 संदिग्ध अवस्था में दिखाई दी। तकनीकी जांच में वाहन मालिक झांसी (उत्तर प्रदेश) का होना पाया गया। वाहन मालिक ने बताया कि उक्त दिनांक को उमेश वर्मा, अरविंद और भूपेंद्र उसकी कार मांगकर देवास जाने का कहकर ले गए थे।
सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी अरविंद पिता परशुराम कुशवाह और भूपेंद्र प्रजापति उर्फ करिया पिता मातादीन प्रजापति (दोनों निवासी बरुआसागर, जिला झांसी) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी भूपेंद्र और अरविंद का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। मामले में इनका तीसरा साथी उमेश वर्मा निवासी दतिया फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस अब रिमांड के दौरान आरोपियों से चोरी के माल की बरामदगी के संबंध में पूछताछ करेगी।
