उज्जैन, अग्निपथ। सिंधी समाज द्वारा इंदौर रोड स्थित पार्क पैलेस में माता की आराधना के साथ भगवान झूलेलाल के गीतों पर सिंधी गरबे हुए। गरबों का ऐसा रंग जमा कि सभी समाजजन प्रस्तुतियां दे रही गरबा की टीम के साथ गरबे करने लगे। मीडिया प्रभारी दीपक राजवानी ने बताया कि समाजसेवी महेश परियानी के नेतृत्व में ऐतिहासिक शुरुआत की गई जिसमें 11 अलग-अलग ग्रुप ने माता के गरबे के साथ अपनी प्रस्तुतियां दी। जिससे पूरा माहौल धर्ममय हो गया।
कई अतिथियों की मौजूदगी में सर्वप्रथम माता की भव्य आरती की गई। उसके बाद अलग-अलग ग्रुप ने रंग बिरंगी ड्रेसों में प्रस्तुतीयां दी। कार्यक्रम में विशेष तौर पर गोपाल बलवानी, लोकेश आडवाणी, दीपक बेलानी, किशोर मुलानी, ललित लुल्ला, कपिल बाशानी, धर्मेंद्र खूबचंदानी, दीपक राजवानी, कमल शहलानी एवं अजय रोहरा, मोहन वासवानी
दोलत खेमचंदानी, सुनील खत्री, रमेश गजरानी, ओम आहूजा, रमेश सामदानी, विनोद लुल्ला, अशोक राजवानी, हरीश टेकवानी, राजेश नाथनी, सोनू वासवानी, नितिन वासवानी, दीपा वासवानी, सोनिया नाथनी, वर्षा आडवाणी, नेहा मोटवानी, गोपी राजवानी सहित कई पदाधिकारी सहित सैकड़ो माता के भक्तों ने इस धार्मिक आयोजन गरबे में अपनी सहभागिता की एवं अतिथियों को ऊपरना पहना कर सम्मानित किया गया।
