टायर फैक्ट्री का बॉयलर फटने से लगी भीषण आग

दो घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया काबू, लाखों का नुकसान

उज्जैन, अग्निपथ। घटिया तहसील में सोमवार शाम टायर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आगजनी की जानकारी लगते ही अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। ग्रामीणों की भीड़ भी जमा हो गई थी आज पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की दमकल पहुंच गई थी।

घटिया थाना प्रभारी राधेश्याम चौहान ने बताया कि ग्राम तुलाहेड़ा मार्ग मार्ग पर टायर फैक्ट्री बनी हुई है। शाम 4 बजे के लगभग फैक्ट्री में धमाके की आवाज हुई और आग लग गई। लपटे तेजी से फैली और फैक्ट्री का एक हिस्सा पूरी तरह से आग में घिर गया। फायर ब्रिगेड की दमकल मौके पर पहुंचती आग दूसरे हिस्से में भी पहुंच गई थी।

फैक्ट्री के कर्मचारियों ने बताया कि बॉयलर फटने से आग लगी है। मौके पर एसडीएम राजाराम करजरे, तहसीलदार प्रकाश परिहार भी पहुंच गए थे। फैक्ट्री में कर्मचारी मौजूद थे आग लगते ही सभी बाहर आ गए थे जिसके चलते कोई जनहानि नहीं हुई है आग पर डेढ़ से 2 घंटे में काबू पा लिया गया।

प्रारंभिक जांच के दौरान सामने आया कि फैक्ट्री संचालक उज्जैन का रहने वाला शब्बीर हुसैन है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि फैक्ट्री बिना परमिशन के संचालित की जा रही थी। फैक्ट्री में टायर भरे हुए हैं जिसके चलते क्षेत्र में चारों ओर काला धुआं दिखाई दे रहा था। गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई है।

एसडीएम ने मामले की जांच के आदेश दिया है। फैक्ट्री संचालन के दस्तावेज भी चेक करने की बात कही है। बताया जा रहा है कि टायर फैक्ट्री में आग से बचाव के साधन भी नहीं थे। वही घटिया तहसील में एक ही फायर ब्रिगेड मौजूद थी। जो दो से तीन बार पानी भरने के लिए मौके से रवाना हुई। प्रशासनिक टीम ने उज्जैन से भी फायर ब्रिगेड भेजने की सूचना नगर निगम उज्जैन को दी थी इसके बाद उज्जैन से एक फायर ब्रिगेड रवाना की गई।

Next Post

15 जून से पूर्व केडी गेट से इमली तिराहा चौड़ीकरण का कार्य पूरा होगा

Mon May 27 , 2024
निगमायुक्त ने टीएल बैठक में अपने मातहतों को दिये निर्देश उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन नगर पालिक निगम के अमले ने पूर्ण समर्पण के साथ संयम बरतते हुए के डी गेट से इमली तिराहे के चौड़ीकरण का कार्य किया है जिसके लिए सभी बधाई के पात्र है अब हमारी चुनौती 15 जून […]
नगर निगम

Breaking News