टोकन वितरण में देरी से भड़के किसान: देवास मंडी के सामने चक्काजाम

दो-दो बोरी खाद मिलने का आरोप

देवास, अग्निपथ। यूरिया खाद के टोकन वितरण में हो रही अनियमितता से नाराज किसानों ने सोमवार को कृषि उपज मंडी के सामने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। अभ्येश्वर सोसाइटी में टोकन न मिलने से आक्रोशित किसानों ने लगभग 15 मिनट तक चक्काजाम कर दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया। किसानों का कहना है कि बार-बार खाद केंद्र के चक्कर लगाने से उन्हें काफी नुकसान हो रहा है।

अधिकारियों के आश्वासन पर खत्म हुआ प्रदर्शन

किसानों के विरोध-प्रदर्शन की सूचना मिलते ही बीएनपी पुलिस, तहसीलदार और कृषि अधिकारी तुरंत मौके पर पहुँचे।

  • अधिकारियों ने किसानों से बातचीत कर उन्हें समझाया और आश्वासन दिया।

  • इसके बाद किसान सड़क से हटे और चक्काजाम समाप्त हुआ।

  • अधिकारियों के निर्देश पर किसानों को तत्काल 1 से 6 दिसंबर तक के लिए टोकन वितरित किए गए।

किसानों का आरोप: केवल दो बोरी खाद और पुलिस की धमकी

किसान नेता राजेंद्र सिंह बैस ने आरोप लगाया कि उन्होंने पहले भी प्रशासन से सभी किसानों को एक साथ टोकन देने का निवेदन किया था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया।

  • बैस ने यह भी आरोप लगाया कि प्रत्येक किसान को केवल दो-दो बोरी खाद दी जा रही है।

  • उनका कहना था कि जब वे टोकन के लिए सुबह जल्दी आते हैं, तब भी उन्हें समय पर टोकन नहीं मिलते हैं।

  • उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस उन्हें धमका रही है और अंदर करने की धमकी दे रही है।

कृषि अधिकारी का स्पष्टीकरण: ‘खाद की कमी नहीं, जल्द मिलेगी दो और रैक’

इस मामले पर कृषि अधिकारी गोपेश पाठक ने कहा कि जिले में खाद की कोई समस्या नहीं है।

  • उन्होंने बताया कि अभी तक लगभग 4 हजार मीट्रिक टन खाद किसानों को वितरित किया जा चुका है।

  • उन्होंने भीड़ का मुख्य कारण बताते हुए कहा कि कुछ किसान तीन अलग-अलग जगहों से टोकन लेते हैं।

  • पाठक ने आश्वासन दिया कि अगले दो से तीन दिनों में दो से तीन रैक मिलने की उम्मीद है, जिससे अगले सप्ताह तक खाद की कोई समस्या नहीं आएगी।

  • उन्होंने बताया कि जिले में करीब 3 हजार मीट्रिक टन खाद का स्टॉक है और इस वर्ष पिछले साल की तुलना में अब तक किसानों को 90 हजार अधिक बोरी खाद वितरित की जा चुकी है।

  • पाठक ने यह भी स्पष्ट किया कि आज सभी किसानों को टोकन वितरित हो गए हैं और 6 तारीख तक खाद का वितरण कर दिया जाएगा।

Next Post

सिंहस्थ-28 से पहले उज्जैन की स्थानीय अखाड़ा परिषद भंग

Mon Dec 1 , 2025
उपाध्यक्ष सहित 4 संतों ने दिए इस्तीफे उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन में सिंहस्थ महापर्व 2028 की तैयारियों के बीच एक बड़ा संगठनात्मक बदलाव हुआ है। शिप्रा तट स्थित दत्त अखाड़े में हुई एक आपात बैठक के बाद स्थानीय अखाड़ा परिषद को भंग कर दिया गया है। परिषद के उपाध्यक्ष महंत आनंद पुरी […]