ट्रेनों में चोरी करने वाला महू का बदमाश उज्जैन रेलवे स्टेशन से पकड़ाया

आरोपी के कब्जे से पुलिस ने तीन चोरी के मोबाइल बरामद किए

उज्जैन, अग्निपथ। आरपीएफ ने ट्रेनों में चोरी करने वाले एक बदमाश को उज्जैन रेलवे स्टेशन से शनिवार रात को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने तीन चोरी के मोबाइल भी बरामद किए हैं। आरोपी ने ट्रेनों में चढकऱ यात्रियों से वारदात करना कबूल किया है।

पुलिस ने बताया शनिवार रात एक संदेही रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर घूम रहा था। संदेह के आधार पर पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की तो वह घबरा गया और पुलिसकर्मियों की बात का संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं दे पाया। इस पर पुलिसकर्मी उसे थाने ले गए और सख्ती से पूछताछ कर उसकी तलाशी भी ली। उसके पास से तीन मोबाइल बरामद हुए।

जब पुलिस ने उससे तीन मोबाइल रखने का कारण पूछा तो उसने चोरी के मोबाइल होने की बात बताई और फिर ट्रेनों में चोरी करने के अपराध में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली। आरोपी का नाम संजय पिता हंसराज पाटीदार निवासी गा्रम नोविल महू हैं।

Next Post

किसानों ने सीएम का आभार जताने निकाली ट्रैक्टर रैली

Sun Oct 12 , 2025
उज्जैन में सोयाबीन भावांतर योजना के लिए जताया आभार उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन में रविवार को सैकड़ों किसानों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त करने के लिए ट्रैक्टर और हार्वेस्टर रैली निकाली। यह रैली सोयाबीन फसल पर भावांतर योजना का लाभ देने के लिए आयोजित की गई थी। उधर, […]

Breaking News