डबल मुनाफे के लालच में बड़ा धोखा: कर्नाटक के कारोबारी से रतलाम के तीन युवकों ने की 2 करोड़ रुपये से अधिक की ऑनलाइन ठगी!

रतलाम, अग्निपथ। रतलाम के दो युवकों सहित चार लोगों के एक गिरोह ने कर्नाटक के मंगलुरु के एक कार ट्रेडिंग और रियल एस्टेट कारोबारी के साथ ऑनलाइन ठगी को अंजाम दिया है। युवकों ने कारोबारी को ऑनलाइन निवेश पर ₹2 करोड़ रुपये से अधिक का चूना लगा दिया। यह वारदात ‘डबल मुनाफा’ कमाने के लालच में हुई। कर्नाटक पुलिस रतलाम पहुँची और चार में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।

डबल मुनाफे का दिया लालच

बिलपाँक थाना प्रभारी अयूब खान के अनुसार, मंगलुरु सिटी थाने में उमर फारूक ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फारूक ने बताया कि 1 मई 2022 को उनके वॉट्सऐप पर अंकित नाम के एक व्यक्ति ने संपर्क किया और खुद को ‘डेलटिन रॉयल कंपनी’ से बताते हुए कहा कि कंपनी में निवेश करने पर रुपये दोगुने हो जाते हैं। अंकित ने फारूक को अपने पार्टनर सुमित (28) पिता सुरेश जायसवाल, कुशाग्र (24) पिता अनिल जैन (दोनों निवासी बिलपाँक, रतलाम), और अखिल (29) पिता सतीश मंडरा (निवासी बदनावर, जिला धार) का नाम बताया।

ऐसे फँसाया झाँसे में

अंकित ने फारूक को बताया कि उनके पार्टनर विदेश में रुपये निवेश कर दोगुना रिटर्न देते हैं और इसमें कोई जोखिम भी नहीं है। फारूक ने उन पर भरोसा कर 1 मई 2022 को फेडरल बैंक खाते से स्कैनर के माध्यम से 3,500 रुपये भेजे। हैरानी की बात यह है कि उसी दिन उन्हें 1,000 रुपये का मुनाफा मिल भी गया।

इस छोटे मुनाफे के बाद फारूक जाल में फँसते चले गए। मई 2022 से 29 अगस्त 2023 तक उन्होंने अपनी पत्नी फातिमा, चाचा इस्माइल और भतीजी आयशा अफीका के खातों से 2 करोड़ रुपये से अधिक की राशि यूपीआई और आईएमपीएस के जरिए आरोपियों द्वारा दिए गए विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर दी।

कॉल का जवाब नहीं, धमकाया

जब कारोबारी फारूक ने आखिरी तीन माह में इन लोगों को काफी कॉल किए और मैसेज किए, तो उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। जब उन्होंने अंकित से रकम वापस मांगी, तो अंकित ने कहा कि बाकी तीनों लोगों ने उसे भी धोखा दिया है और अब वह उनकी पार्टनरशिप में नहीं है।

इतना ही नहीं, आरोपियों ने फारूक को धमकी भी दी कि वे पैसे वापस नहीं करेंगे और यदि वह पुलिस के पास गए, तो जान से मार देंगे।

तीन आरोपी गिरफ्तार

शिकायत दर्ज होने के बाद कर्नाटक पुलिस रतलाम के बिलपाँक पहुँची और तीन आरोपियों सुमित, कुशाग्र और अखिल को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें कोर्ट में पेश किया गया और ट्रांजिट रिमांड लेकर कर्नाटक ले जाया गया। टीआई अयूब खान ने बताया कि गिरोह के चौथे सदस्य अंकित को नोटिस दिया गया है। अंकित बदनावर का रहने वाला है और वर्तमान में इंदौर में रहता है।

Next Post

8 लाख रुपये की चोरी की मुरा भैंसों सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

Tue Nov 18 , 2025
बड़नगर, अग्निपथ। बड़नगर पुलिस को दो मुर्रा भैंसों की चोरी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार के नेतृत्व में टीम ने चोरी की गई भैंसों सहित घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन को जब्त किया है। मामले में दो आरोपियों और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार […]
giraftar

Breaking News