डिप्टी कलेक्टर सिराज मंसूरी की पत्नी ने जनसुनवाई में पति के खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत दिए

उज्जैन में पदस्थ रहते हो चुकी है लोकायुक्त की कार्रवाई

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन में पदस्थ रहते लोकायुक्त की कार्रवाई मेगं फेंस डिप्टी कलेक्टर सिराज मंसूरी के खिलाफ उनकी पत्नी तबस्सूम बानों ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर लोकायुक्त में लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को सिद्ध कर दिया है। तबस्सुम बानों ने डिप्टी कलेक्टर पति मंसूरी के भ्रष्टाचार और जान से मारने की धमकी देने के गंभीर आरेाप लगाए हैं।

पत्नी ने कहा कि मंसूरी ने शासकीय सेवक के पद का दुरूपयोग कर बेनामी संपत्ति अर्जित की और व्यभिचार के लिए दुबई और थाईलैंड की यात्राएं की। तबस्सूम बानों ने यह भी आरोप लगाए कि मंसूरी ने उन्हें और उनकी बेटी को झूठे केस में फंसाने और गोली मारकर जान से मारने की धमकी भी दी।

तबस्सुम बानों मंगलवार को जिला पंचायत सीईओ की जनसुनवाई में मंगलवार को पहुंची थी। उन्होंने डिप्टी कलेक्टर मंसूरी की पत्नी होने का दावा किया और पति मंसूरी के खिलाफ धमकाने सहित पद का दुरूपयोग कर भ्रष्टाचार से करोड़ों की बेनामी संपत्ति अर्जित करने के साक्ष्य सौंपे।

तबस्सूम ने कहा कि धमकी की सारी रिकार्डिंग उनके पास मौजूद है। वह पुलिस को यह सब बता चुकी है इसके बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि मंसूरी के पासपोर्ट की ही जांच की जाए तो सारी सच्चाई सामने आ जाएगी।
तबस्सूम बानो ने बताया कि उनके पति डिप्टी कलेक्टर मंसूरी ने पद का दुरूपयोग कर सरकार को सूचना दिए बगैर बैंकॉक, दुबई और ईराक जैसे देशों की यात्राएं भी की है। साथ ही भ्रष्टाचार से रिश्तेदारों के नाम छिंदवाड़ा, इंदौर, जबलपुर में प्लॉट, मकान और लग्जरी वाहन खरीदें है।

मारपीट के आरोप इसलिए एसपी से मिलने की सलाह

तबस्सूम ने बताया कि इससे पहले वो डिप्टी कलेक्टर पति की शिकायत इंदौर में जनसुनवाई के दौरान कर चुकी है। इंदौर कलेक्टर ने एसडीएम एलएन गर्ग को शिकायत की जांच सौंपी है। इधर जिला पंचायत सीईओ ने तबस्सूम को एसडीएम और तहसीलदार के पास भेजा। तहसीलदार ने तबस्सूम से कहा कि यह मारपीट का मामला भी है इसलिए एसपी को शिकायत करनी चाहिए।

अवैध संबंधों का विरोध किया तो मारपीट की

तबस्सूम ने बताया कि वह पति की प्रताडना से तंग आकर साल 2023 में उत्तर प्रदेश के जालौन स्थित अपने घर चली गई थी। साल 2024 में उसे मंसूरी के एक महिला से अवैध संबंधों की जानकारी मिली। इसका विरोध करने पर मंसूरी ने जालौन वाले घर आकर मारपीट की। उसका सीसीटीवी फुटेज भी है।

Next Post

अवैध आरा मशीन पर कार्रवाई: वन विभाग ने लाखों की लकड़ी जब्त की

Thu Sep 25 , 2025
धार, अग्निपथ। धार वन विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कानवन में एक अवैध आरा मशीन पर छापा मारा। छापे के दौरान विभाग ने करीब २५ क्विंटल अवैध लकड़ी और एक हाथ कटर मशीन जब्त की। इस जब्ती की अनुमानित कीमत १४,६०० रुपए बताई जा रही है। यह कार्रवाई डीएफओ […]

Breaking News