डिमावर में जुए के फड़ पर पुलिस का बड़ा एक्शन, सत्रह जुआरी गिरफ्तार

एक लाख पैंतालीस हज़ार रुपए से अधिक नकद जब्त

सीहोर, अग्निपथ। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशों पर जिले में अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में, भैरूंदा पुलिस ने ग्राम डिमावर में जुए के एक बड़े फड़ पर छापा मारकर हड़कंप मचा दिया। पुलिस ने ताश के पत्तों पर हार-जीत का दांव लगाते सत्रह जुआरियों को रंगे हाथों धर दबोचा।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत और एसडीओपी श्री रोशन जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भैरूंदा घनश्याम दांगी ने विशेष टीम गठित की। गठित टीम को 21 अक्टूबर, 2025 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम डिमावर में एक मकान में बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा है।

इतनी बड़ी जब्ती: पुलिस ने मौके से जुआरियों के कब्जे से नगदी 1 लाख 45 हज़ार 410 रुपए , ताश के पत्ते और तीन मोटर साइकिलें जब्त कीं। जब्त किए गए माल (मसरूका) की कुल कीमत 5 लाख 25 हज़ार 410 रुपए है।

सत्रह आरोपी हिरासत में: पुलिस ने जुआ खेलते पाए गए ग्राम डिमावर निवासी कुल सत्रह आरोपियों को हिरासत में लिया। आरोपियों के नाम दीपक मालवीय, सुनील मालवीय, शैलेन्द्र सेन, कोशल यादव, आकाश यदुवंशी, दशरथ उर्फ भूरा मालवीय, कमलेश यादव, अजय यादव, विमल यादव, इमरतलाल यदुवंशी, शिवराज सेन, नितेश सेन, रोहित यादव, पदमसिंह यदुवंशी, जितेन्द्र सेन, महेन्द्र केवट और रोहित सेन हैं।

इस दौरान कुछ आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में सफल रहे, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 571/25 धारा 4, 5 पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Next Post

Thu Oct 23 , 2025
प्रसूता ने मृत नवजात को जन्म दिया: जिला अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप देवास। जिला अस्पताल में डॉक्टरों पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगा है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि उचित इलाज न मिलने के कारण एक प्रसूता ने मृत नवजात को जन्म दिया। इस घटना के […]

Breaking News