डिलीवरी रूम में बहू को सुनाया शिव भजन

सिंगर सास ने प्रसूति के वक्त बहू को दी हिम्मत

उज्जैन, अग्निपथ। जेके हॉस्पिटल के डिलीवरी रूम में बहू को हिम्मत देने के लिए सास शिव भजन सुनाती रहीं। 20 मिनट बाद बहू ने बेटे को जन्म दिया। मामला 27 मार्च का है। डिलीवरी रूम का वीडियो सामने अब सामने आया। डिलीवरी कराने वाली टीम का कहना है कि पहला बच्चा है, जो अपनी दादी से शिव भजन सुनकर पैदा हुआ है। भजन से हम भी रिलेक्स फील कर रहे थे।

शहर के मंछामन कॉलोनी में रहने वाली प्रीति दीक्षित सिंगर हैं। वे सांवेर रोड स्थित जेके हॉस्पिटल में स्पेशल परमिशन लेकर बहू की डिलीवरी दौरान ऑपरेशन थिएटर में मौजूद रहीं। बहू उपासना घबराई हुई थी। ऐसे में उन्होंने शिव भजन गाकर पॉजिटिव एनर्जी भर दी।

डिलीवरी रूम में पॉजिटिव एनर्जी रही

सर्जन जया मिश्रा ने बताया कि हमें बच्चे की दादी ने कहा था कि 27 मार्च को सुबह 11 बजे बच्चे की डिलीवरी करना है। उन्होंने साथ में आने की रिक्वेस्ट की, जिसे हमने मान लिया। उनके भजन सुनकर हम सब बहुत रिलेक्स फील कर रहे थे। माहौल बहुत अच्छा था। उस समय काफी पॉजिटिव एनर्जी रही।

जिस दिन बेटे की मौत, उसी दिन पोते के जन्म को चुना

प्रीति दीक्षित ने बताया कि 7 साल पहले छोटे बेटे सौरभ दीक्षित ने होली के दो दिन बाद भाईदूज के दिन सुसाइड कर लिया था। उसका पेपर बिगड़ गया था। बच्चे के जन्म का समय आया तो हमने डॉक्टर से इसी दिन और समय का रिक्वेस्ट किया। बस चाहते थे कि लडक़ा हो जाए, ताकि पोते के रूप में मुझे मेरा बेटा सात साल बाद उसी दिन फिर मिल जाए। भगवान शिव के भजन सुनते हुए पोते ने जन्म ले लिया।

Next Post

सैफी मोहल्ला में कमरे से मिली भाई-बहन की लाश

Fri Mar 29 , 2024
हाथ की काटी थी नसें, मौके पर सल्फास की गोलियां भी पड़ी मिलीं उज्जैन, अग्निपथ। सैफी मोहल्ला में बीती शाम को उसे वक्त हडक़ंप मच गया जब एक मकान के कमरे में भाई बहन की लाश पड़ी होना सामने आई। पुलिस मौके पर पहुंची दोनों के हाथ की नस कटी […]

Breaking News