डिवाइडर से टकराई मजदूरों की बाइक, 2 की मौत

उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात आगररोड पर बाइक सवार तीन युवक र तार पर नियंत्रण नही रख पाए और डिवाइडर से टकरा गये। हादसे में 2 की मौत हुई है। एक गंभीर घायल हुआ है। गुरूवार सुबह पुलिस ने मृतको का पोस्टमार्टम कराया है।

घट्टिया थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम जैथल के आगे तेजगति से गुजर रहे बाइक सवार तीन युवको के डिवाइडर से टकराने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। दुर्घटनास्थल पर दो की मौत हो गई थी, एक गंभीर घायल था। तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। मृतको के शव पोस्टमार्टम कक्ष में रखे गये और घायल को भर्ती किया गया। तीनों की पहचान करने पर सामने आया कि तीनों मजदूर है और आगररोड पर बन रहे टोल प्लाजा पर काम करते है।

पुलिस ने टोल निर्माण में लगे कर्मचारियों से संपर्क किया। मृतको की पहचान हेमराज भूमिया और सुशील केवट निवासी ग्राम जगुवा कटनी के रूप में हुई। घायल का नाम भी सुशील केवट होना सामने आया। रात में ही परिजनों को घटना की सूचना दी गई। गुरूवार दोपहर तीनों के परिजन और गांव वाले जिला अस्पताल पहुंचे थे। जिन्होने बताया कि सालभर पहले फोरलेन मार्गो पर चलने वाले निर्माण कार्यो के लिये मजूदरी करने कटनी से उज्जैन आये थे।

उनकी एक साइड गरोठ-बदनावर फोरलेन पर चल रही है। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर दोनों मृतको का पोस्टमार्टम कराकर शव सौपें। परिजन शवों के साथ घायल को भी कटनी लेकर गये है। पुलिस के अनुसार बाइक जब्त की गई है। परिजनों द्वारा दस्तावेज उपलब्ध करने के बाद सौंपी जाएगी। बाइक मृतक सुशील केवट की होना सामने आई है।

Next Post

अन्तिम दिन 14 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिये

Thu Nov 2 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। विधानसभा निर्वाचन के अन्तर्गत अधिसूचना जारी होने की तिथि 21 अक्टूबर से नाम वापसी की अन्तिम तिथि आज 2 नवम्बर तक जिन उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन-पत्र जमा किये थे, उनमें से नाम वापसी के अन्तिम दिन 2 नवम्बर को 14 अभ्यर्थियों ने नाम वापस ले लिये हैं। नागदा-खाचरौद […]

Breaking News