डीजल के टैंक में पानी, सीहोर के पेट्रोल पंप पर बड़ी कार्रवाई

सीहोर, अग्निपथ। सीहोर में वर्मा फ्यूल्स एंड सर्विस पेट्रोल पंप पर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कलेक्टर बालागुरु के. के निर्देश पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने जब अचानक इस पंप का निरीक्षण किया, तो डीजल के अंडरग्राउंड टैंक में पानी मिला।

लाखों का डीजल जब्त, मशीन सील

जांच के दौरान, पंप के अंडरग्राउंड डीजल टैंक में 5,944 लीटर डीजल के साथ 10.5 सेमी पानी की मात्रा पाई गई। इसके अलावा, स्टॉक में भी 4 प्रतिशत से ज्यादा की अनियमितता मिली। ऑनलाइन रिकॉर्ड और वास्तविक स्टॉक में भी अंतर पाया गया।

अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से डीजल मशीन को सील कर दिया। इसके साथ ही, ₹5,45,081 मूल्य का 5,944 लीटर डीजल भी जब्त कर लिया गया।

अनियमितताओं की लंबी सूची

सिर्फ मिलावट ही नहीं, पेट्रोल पंप पर और भी कई अनियमितताएं पाई गईं। नि:शुल्क हवा, शौचालय, पीने का पानी और अग्निशमन यंत्रों की वैधता भी समाप्त हो चुकी थी। यह कार्रवाई जिला आपूर्ति अधिकारी, नापतौल निरीक्षक और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से की गई। यह घटना उपभोक्ताओं के साथ हो रही धोखाधड़ी को उजागर करती है।

Next Post

धार में करोड़ों की गाड़ियों की सेल पर 'ताला'; रुक्मणी मोटर्स सील

Sat Aug 30 , 2025
धार, अग्निपथ। धार शहर में बड़ा खुलासा हुआ है! बिना कानूनी अनुमति यानी बिना ‘व्यापार प्रमाण पत्र’ (ट्रेड सर्टिफिकेट) के धड़ल्ले से चल रहे वाहन आउटलेट पर परिवहन विभाग ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में रुक्मणी मोटर्स को सील कर दिया गया है, जबकि नेक्सा और राधा होंडा जैसे […]

Breaking News