डेढ़ बीघा जमीन हथियाने के लिए सुपारी देकर करवा दी छोटे भाई की हत्या

भाई को हनीट्रैप के जरिए फंसाया, शराब पिलाई और हत्या कर नर्मदा में फेंका

धार, अग्निपथ। जिले के मनावर में हनीट्रैप और मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पर एक भाई ने डेढ़ बीघा जमीन हथियाने के लिए अपने ही भाई की सुपारी देकर हत्या करवा दी। पुलिस की माने तो पहले भाई को फंसाने के लिए हनीट्रैप का सहारा लिया गया। हनीट्रैप में फंसाकर भाई को प्रताडि़त करवाया और इसके बाद सुपारी देकर मर्डर करवा दिया। पुलिस ने आरोपी भाई और इस पूरे घटनाक्रम में आरोपी भाई का साथ देने वाली पत्नी सहित नौ लोगों को आरोपी बनाया है।

पुलिस के अनुसार छोटू मंडलोई ने पत्नी रेखा के साथ मिलकर छोटे भाई गलसिंह को रास्ते से हटाने के लिए हनीट्रैप का सहारा लिया। आरोपी छोटू मंडलाई ने सपना नामक महिला से संपर्क कर गलसिंह को फंसाने के लिए पूरा जाल तैयार करवाया। जब गलसिंह इस हनीट्रैप में सपना के चक्कर में फंस गया तो सपना के जरीए गलसिंह को प्रताडि़त करवाया गया।

इसके बाद दोनों भाईयों के हिस्से में आने वाली पुश्तैनी जमीन को हड़पने की नियत से आरोपी छोटू ने अपनी पत्नी रेखा के साथ मिलकर ढ़ाई लाख रुपए में गलसिंह की हत्या की सुपारी दे दी और मृतक गलसिंह को पूरी योजना बनाकर मौत के घाट उतार दिया और मौत के बाद शव को नर्मदा नदी में फेंक दिया।

गलसिंह और छोटू के बीच विवाद की असल वजह डेढ़ बीघा जमीन थी। यह जमीन छोटू के घर के पीछे लगी हुई है, जो मृतक गलसिंह के नाम पर दर्ज है। यहीं कारण है कि आरोपी छोटू ने इस छोटी सी जमीन के चक्कर में गलसिंह को मौत के घाट उतरवा दिया। हत्या के बाद आरोपी छोटू ने अपने साथियों के साथ मिलकर शव को नर्मदा नदी में फेंक दिया था, शव को पुलिस ने बरामद करवाने के बाद पहचान नहीं होने के कारण दफना दिया। बुधवार देर रात ही शव की पहचान टैटू और अंंगूठी की मदद से की गई। इसके बाद शव को निकलवाकर अंतिम संस्कार किया गया।

आरोपी की पत्नी सहित तीन फरार

इस हत्याकांड में पुलिस ने नौ लोगों को आरोपी बनाया है। इनमें आरोपी छोटू, उसकी पत्नी रेखा, दोस्त महेंद्र, उसकी पत्नी सपना, कपिल उर्फ भेरू शिंदे, करण वचाने, रोहित सोलंकी, रोहित लोडगिया व मोटलिया शामिल है। इन आरोपियों में से सपना, रेखा बाई और मोटलिया फरार चल रहे है। जिनकी तलाश के पुलिस टीम गठित की गई है।

Next Post

बड़ौद पुलिस ने 60 लाख के डोडा चूरा सहित तीन को किया गिरफ्तार

Thu May 15 , 2025
बड़ौद, अग्निपथ। बगैर नंबर प्लेट की पिकअप वाहन से मादक पदार्थ डोडा चूरा की तस्करी करते बड़ौद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वाहन से साढ़े 11 क्विंटल डोडा चूरा भी जब्त किया गया है। बड़ौद थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णकांत तिवारी के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी […]