डेढ़ वर्षीय बालिका की उपचार के दौरान मौत

परिजनों ने अस्पताल पर लगाए लापरवाही के लगाए आरोप

देवास, अग्निपथ। मेंढकी रोड़ भारत माता चौराहा स्थित अमन अस्पताल में डेढ़ वर्षीय बालिका महक चटर्जी की उपचार के दौरान रविवार को मौत हो गई। जिसमें परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप लगाए है।

उपाध्याय नगर निवासी बालिका के पिता अजय चटर्जी ने बताया कि उल्टी होने पर बालिका को अमन अस्पताल लेकर आए थे। जहां डॉक्टरों ने हमें कुछ देर बैठाकर रखा। उसके बाद किसी डॉक्टर को वीडियो भेजकर इलाज शुरू किया। बालिका को आईसीयू में ले गए और तीन-चार इंजेक्शन लगाए और उसकी मौत हो गई।

वहीं पूरे मामले में अस्पताल के डॉक्टर अनुपम जैन ने बताया कि गंभीर हालत में बच्ची को लाया गया था। जिसका प्राथमिक उपचार शुरू किया। उपचार के दौरान उसे झटके आने लगे तो झटके का भी इलाज किया। कुछ देर बाद इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। वहीं डॉक्टर के अनुसार संभवत: आहार नली में कुछ फंसने से मृत्यु हुई है।

बालिका के पिता ने बताया कि सोमवार को अस्पताल में इलाज के कागज लेने गए थे। लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने बकाया पैसों की मांग कर दी। फिर हम सिविल लाइन थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने हमें हमारे कागजों की प्रतिलिपि दिलवाई।

Next Post

महिलाओं में इंदौर एवं पुरुष वर्ग में जबलपुर की टीम जीती

Mon May 9 , 2022
बडऩगर में राज्य स्तरीय कबड्डी स्पर्धा सम्पन्न बडऩगर, अग्निपथ। शाइनिंग क्लब बडऩगर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। महिला वर्ग में इंदौर वांडर्स इंदौर व पुरुष वर्ग में स्टार अकेडमी जबलपुर की टीम विजेता रही। स्पर्धा के पुरस्कार उच्च शिक्षा मंत्री मप्र शासन […]

Breaking News