ढाबे और स्कूल में चोरी करने वाला गिरोह पकड़ाया, चुराया सामान व बाइक बरामद

उज्जैन, अग्निपथ। भाटपचलाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के ढाबे और स्कूल में चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया बदमाशों ने 19 सितंबर की रात ग्राम चिरोला में जय श्रीमहाकाल ढाबा सहित इसी क्षेत्र के एक अन्य ढाबे में घुसकर मिक्सर मशीन, 2 छत पंखे, 2 बडे कूकर, 2 गैस की टंकी, स्टील की प्लेट्स सहित गल्ले में रखे 4 हजार रुपए नगदी चुराए थे। वहीं दूसरे ढाबे से गैस की टंकी, गैस चूल्हा आदि सामान चुराया थ।

इसी रात गांव के सरकारी स्कूल से बदमाशों ने पानी की मोटर,केबल वायर और 10 हजार रुपए नगदी चोरी किए थे। पुलिस ने ढाबा संचालक लोकेंद्र पिता भोजराजसिंह चौहान निवासी ग्राम लिंबोदा एवं सरकारी स्कूल के प्राचार्य की शिकायत पर चोरी का प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया था।

पुलिस टीम आरोपियों की तलाश कर रही थी इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी सोनार पिता मदनलाल भाटी उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम जमालपुरा, इंगोरिया, भरत पिता विक्रम पंवार उम्र 22 निवासी ग्राम रूई और करण पिता मदन चौहान उम्र 21 वर्ष निवासी रतलाम को गिरफ्तार किया।

आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी का सामान एवं अपराध में उपयोग की गई बाइक सहित चोरी करने के लिए औजार के रूप में उपयोग की गई गेंती बरामद की है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Next Post

धमकी भरी पोस्ट डालने के बाद पुलिस की कार्रवाई से डरे युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

Wed Oct 8 , 2025
परिजन ने आगर रोड पर किया चक्काजाम, पिता का आरोप-पुलिस ने एनकाउंटर का डर बताकर 40 हजार वसूले उज्जैन, अग्निपथ। सोशल मीडिया पर नादानी में धमकी भरी पोस्ट डालने के बाद पुलिस की सख्त कार्रवाई से भयभीत विराट नगर के युवक ने मंगलवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह […]

Breaking News