तहसीलदार के घर का ताला तोडकऱ 80 हजार रुपए ले गया चोर

देवास, अग्निपथ। जहां एक ओर पूरा शहर रंगपचंमी का मना रहा था। वहीं दूसरी ओर चोर ने नजर रखते हुए तहसीलदार के घर ताला तोडकऱ हाथ साफ कर दिया। रविवार दिन के उजाले में देवास में तहसीलदार के घर चोरी हो गई। चोर ने घर के 5 ताले तोड़ और 80 हजार रुपए लेकर फरार हो गया, हालांकि घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हो गया।

तहसीलदार पूनम तोमर निजी काम से इंदौर गई थी। उनके मुताबिक सुबह 11 से 1 बजे तक उनके घरों में सीसीटीवी कैमरे ऑन थे मोबाइल पर घर के फुटेज दिख रहे थे, लेकिन 1.15 बजे अचानक सीसीटीवी कैमरे बंद हो गए। एक घंटे बाद भी कैमरे चालू नहीं हुए तो तहसीलदार ने एसडीएम के ड्राइवर को फोन कर पूछा कि सरकारी मकानों की बिजली बंद हो गई क्या, चेक करना।

जब तहसीलदार ने एसडीएम के ड्राइवर को उनके घर पर भेजा तो घर के ताले टूटे मिले। इसके बाद तहसीलदार पूनम तोमर परिवार के साथ घर पहुंची तो वहां रखा सामान अस्त व्यस्त पड़ा था और घर से 80 हजार रुपए चोरी हो गए। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

चोर घर में घुसते ही बंद किए कैमरे

चोर ने घर में घुसने के बाद सबसे पहले घर में लगे सीसीटीवी कैमरों को बंद किया, उसके बाद चोरी को अंजाम दिया। लेकिन चोरी के पहले चोर की घर में एंट्री कैमरे में कैद हो गई। चोरी की सूचना मिलते ही एसडीएम और सीएसपी थाना कोतवाली पुलिस के साथ पहुंचे और सीसीटीवी कैमरे खंगाले। फिलहाल पुलिस अज्ञात चोर की तलाश में जुटी है।

Next Post

नगर पालिका चुनाव में हार पर तकरार, कांग्रेस नेताओं के दो गुट में विवाद और मारपीट

Mon Mar 13 , 2023
कोतवाली पुलिस ने दर्ज की दोनों पक्षों पर क्रॉस कायमी धार, अग्निपथ। शहर में रंगपंचमी की रात दो कांग्रेस नेताओं में विवाद हो गया। नगर पालिका के हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में हार झेलने की बात पर विवाद होने की बात सामने आई है। इसी बात को लेकर […]

Breaking News