देवास, अग्निपथ। पुलिस ने मंगलवार को चोरी की तीन बड़ी घटनाओं का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इन वारदातों में शामिल कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 23.5 लाख रुपए का चोरी का माल जब्त किया है। इन घटनाओं में दो अंतर्राज्यीय गिरोह और एक वाहन चोर गिरोह शामिल था।
पहले मामले में, लक्ष्मण नगर से हुई कार चोरी के आरोप में रफीक (51), पिता हुसैन शाह, निवासी लंगापुरा, थाना आष्टा, जिला सीहोर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से चार लाख रुपए कीमत की मारुति वैन जब्त की है।
दूसरी घटना नावेल्टी चौराहे पर एक सूने मकान में हुई थी, जहां से अज्ञात बदमाशों ने सोने-चांदी के आभूषण सहित लगभग 10 लाख रुपए की चोरी की थी।
पुलिस ने दबिश देकर आरोपी अमजद हुसैन को गिरफ्तार किया। अमजद ने बताया कि उसने चोरी का आधा माल अपने पास रखा था और आधा उज्जैन के सुनार कमल सोनी को बेचना था। पुलिस ने कमल सोनी को उज्जैन से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का माल जब्त किया।
अमजद एक आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ पहले से 21 अपराध दर्ज हैं। इस मामले में पुलिस ने सोने-चांदी के आभूषण और 9 लाख रुपए की बैंक ऑफ इंडिया की एफडीआर सहित कुल 19 लाख रुपए का माल जब्त किया है।
तीसरी घटना शिवाजीनगर के मोती बंगला क्षेत्र में हुई, जहां एक परिवार के बाहर जाने के दौरान सूने मकान से लगभग 50 हजार रुपए की चोरी हुई थी। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य, मुखबिर तंत्र और सीसीटीवी फुटेज की मदद से इस मामले का खुलासा किया। पुलिस ने इस चोरी के आरोप में जबरसिंह, कालू और बबलू वसुनिया (सभी निवासी ग्राम भटकुण्ड) को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी गया 50 हजार रुपए का माल बरामद कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
