उज्जैन, अग्निपथ। बडऩगर थाना क्षेत्र स्थित लोहाना कुटी स्थित पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात 12 बजे तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पांच बार पलटी। हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया जलोदिया के रहने वाले गोवर्धनदास बैरागी निजी कंपनी में ड्राइवर के पद पर काम करते थे। रात में कर्मचारियों को छोडऩे के बाद लोहाना की ओर लोट रहे थे।इसी दौरान यह हादसा हो गया। तेज गति में चलते हुए कार डिवाइडर से टकराई और पलट गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें कार दुर्घटनाग्रस्त होते दिखी और पांच बार पलटी खाई।
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। वाहन में फंसे शव को बाहर निकाला गया। चालक की मौत हो चुकी थी जिला अस्पताल भेजने पर डॉक्टर ने जांच कर मौत की पुष्टि की। इसके बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। हादसे की प्रारंभिक वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है।
