तेलंगाना में 25 लाख की चोरी का आरोपी धार से गिरफ्तार

धार, अग्निपथ। धार पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए तेलंगाना राज्य में 25 लाख रुपये की चोरी कर फरार हुए आरोपी अशरफ को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी के 25 लाख रुपये और घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद की गई है।

जानकारी के अनुसार तेलंगाना राज्य के जिला नालगोण्डा के थाना नारकट पल्ली के में फरियादी से चैन्नई से हैदराबाद जाने वाली बस में से 25 लाख रुपये से भरे बैग चोरी के कर फरार हुवे आरोपी अशरफ निवासी खेरवा जागीर थाना मनावर फरार हो गया था। आरोपी की धरपकड़ के कलए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वाराुनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनावर अनु बेनिवाल के नेतृत्व में सायबर सेल धार प्रभारी प्रशांत गुंजाल को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर उचित कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

17 फरववरी को सायबर सेल व धार टीम व तेलंगाना पुलिस टीमा को मुखबिर से सूचना पर तेलंगाना राज्य के जिला नालगोण्डा के थाना नारकट पल्ली के फरार आरोपी अशरफ खान पिता हाजी रोशन निवास खेरवा जागीर थाना मनावर को पकडक़र चोरी किए गए 25 लाख व वारदात में उपयोग की गई कार (एमपी-09-डीयू-9680) बरामद की गई।

आरोपी अशरफ को गिरफ्तार करने में सायबर शाखा प्रभारी प्रशांत गुंजाल, उन निरीक्षक विनय परमार, सहायक उप निरीक्षक रामसिंह गौड, प्रधान आरक्षक राजेश, बलराम भंवर, ललित, भानुप्रताप सिंह राजपूत, रोहित नरगावे, प्रशांत सिंह चौहान, राहुल बांगर, अंकित रघुवंशी, राघवेन्द्र व तेलंगाना राज्य के निरीक्षक जितेन्द्र रेड्डी व उनकी टीम का योगदान रहा।

Next Post

युवक ने नदी मं लगाई छलांग, थाना प्रभारी की सक्रियता से बची जान

Tue Feb 18 , 2025
नलखेड़ा, अग्निपथ। नगर में परिजनों के साथ अपना उपचार कराने अस्पताल आये एक युवक ने बड़ी पुलिया से नदी में छलांग लगा दी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी शशि उपाध्याय मय दलबल के मौके पर पहुंची और तैराक की मदद से युवक को सकुशल नदी से बाहर निकाल गया। पुलिस […]

Breaking News