थाने के सामने महिला को डंडे से पीटा, बीच-बचाव करने आए बुजुर्ग की भी पिटाई की

उज्जैन, अग्निपथ। माधव नगर थाने से महज 50 मीटर दूर एमपी अस्पताल के सामने सोमवार रात में जमकर हंगामा हुआ। अस्पताल कर्मी महिला और उसके पति ने अस्पताल के पास रहने वाली महिला की डंडे से पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सामने आया है। पुलिस ने दो लोगों पर मामला दर्ज किया है।

सोमवार रात को एमपी हॉस्पिटल के पास रहने वाली प्रिया पति अशोक का अस्पताल की कर्मचारी रौनक और उसके पति का घर के बाहर चाय का ठेला हटाने की बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ा कि हॉस्पिटल के कर्मचारी ने लाठियों से प्रिया को पीट दिया। इस दौरान विवाद शांत कराने आए सीता राम के साथ भी मारपीट की गई। विवाद होता देख सडक़ पर भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है कि सडक़ पर संग्राम करीब एक घंटे तक जारी रहा, लेकिन पुलिस ने आकर किसी को भी रोकने की कोशिश नहीं की।

माधव नगर थाने के सामने स्थित एमपी हॉस्पिटल के पास खुद की पार्किंग व्यवस्था नहीं है। ऐसे में हॉस्पिटल आने-जाने वाले लोग आसपास बने घरों के सामने या रोड पर अपनी गाडिय़ां पार्क करते हैं। हॉस्पिटल के डॉक्टर्स और स्टाफ की गाडिय़ां भी घरों के सामने ही खड़ी की जाती हैं, जो आए दिन विवाद का कारण बनती हैं। पुलिस ने पूरे मामले में दो अलग-अलग केस दर्ज कर आरोपी रौनक और उसके पति के खिलाफ 294, 323, 506 धाराओं में मामला दर्ज किया है।

Next Post

महाकाल मंदिर से यूपी का युवक जेब काटते पकड़ाया

Tue Dec 26 , 2023
आरोपी की जेब से निकले चोरी गए रुपए उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में इन दिनों अवकाश के चलते देशभर से श्रद्धालु बड़ी संख्या में बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आ रहे हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ होने का फायदा उठाने के लिए चोर और जेबकट भी सक्रिय हो गए […]

Breaking News