दर्शन के लिए आई युवती की माँ बगलामुखी मंदिर में मौत

नलखेड़ा, अग्निपथ। विश्व प्रसिद्ध माँ बगलामुखी मंदिर में सोमवार देर शाम दर्शन करने आई उज्जैन जिले की एक युवती की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। युवती की फरवरी में शादी होने वाली थी।

तराना तहसील के ग्राम लोधा निवासी किरण पिता नारायण सिसोदिया (उम्र २२ वर्ष) अपने परिजनों के साथ मंदिर में दर्शन और हवन-पूजन के लिए आई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हवन-पूजन के दौरान ही किरण को घबराहट और बेचैनी महसूस हुई। इस पर परिजनों ने उसे मंदिर परिसर की धर्मशाला में आराम करने के लिए सुला दिया।

जब परिजन हवन-पूजन के बाद धर्मशाला पहुँचे और उसे उठाने की कोशिश की, तो वह नहीं उठी। मंदिर कर्मचारियों की मदद से किरण को तुरंत सिविल अस्पताल नलखेड़ा ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर विजय यादव के अनुसार, युवती की मृत्यु संभवतः साइलेंट अटैक से हुई है। परिजनों ने बताया कि फरवरी में किरण की शादी होने वाली थी और वह ही अपने परिवार को मंदिर दर्शन के लिए लेकर आई थी।

Next Post

बुजुर्ग महिला से मंगलसूत्र छीनकर फरार हुए बदमाश, 10 दिन में स्नैचिंग की दूसरी वारदात

Mon Oct 6 , 2025
धार, अग्निपथ। धार शहर की सरस्वती नगर कॉलोनी में रविवार रात स्नैचिंग की घटना सामने आई है। पैदल घूम रही 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला साधना त्रिवेदी को बाइक सवार बदमाश ने निशाना बनाया और उनका मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गया। घटना का विवरण घटना नौगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरस्वती […]

Breaking News