रतलाम, अग्निपथ। रतलाम जिले के बड़ायला में गुरुवार को दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शॉप में बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। ग्राहक बनकर आए दो महिलाओं और एक पुरुष के गिरोह ने ज्वेलर्स को बातों में उलझाकर करीब ₹6 लाख के सोने के 35 लॉकेट चुरा लिए। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
इस तरह दिया वारदात को अंजाम
उज्जैन के खाचरोद निवासी हर्ष बाफना की बड़ायला में ‘बाफना ज्वेलर्स’ के नाम से दुकान है। गुरुवार को हर्ष दुकान पर अकेले थे। दोपहर लगभग 4 बजे दो महिलाएं और एक पुरुष दुकान पर आए। उन्होंने पहले पायल और बिछिया दिखाने को कहा, फिर ज्वेलरी देखने के बहाने हर्ष को बातों में उलझाया। इसी दौरान, महिलाओं के साथ आए पुरुष ने काउंटर में हाथ डालकर सोने के लॉकेट से भरी एक डिब्बी चुरा ली। उसने डिब्बी को अपने साथ लाए बैग में छिपाया और तीनों वहां से फरार हो गए।
सीसीटीवी फुटेज से खुला राज
कुछ देर बाद जब हर्ष दुकान का सामान जमा कर रहे थे, तो उन्हें सोने के लॉकेट की डिब्बी नहीं मिली। शक होने पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही जावरा एसडीओपी संदीप मालवीय मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि लाल शर्ट पहने हुए युवक ने कैसे महिलाओं के साथ मिलकर 20 मिनट के भीतर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
नगर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी बंद
पुलिस के अनुसार, इस गिरोह में दो गाड़ियों में आए पांच लोग शामिल थे। हालांकि, नगर में जनसहयोग से लगे सीसीटीवी कैमरे भी फिलहाल बंद हैं, जिससे अपराधियों की पहचान और उन्हें पकड़ने में दिक्कत आ रही है। पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर जांच जारी है। जावरा एसडीओपी संदीप मालवीय ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।
