दिल्ली से उज्जैन आकर महाकाल के बाहर कराया 5 हजार लोगों को भोजन

त्रिदेव कावड़ समिति के निशुल्क भंडारे का यह 7 वां वर्ष

उज्जैन अग्निपथ। दिल्ली के भक्तों की सेवा का जुनून उज्जैन में देखने को मिला जब सोमवार को महाकाल मंदिर के बाहर उन्होंने खुला भंडारा आयोजित किया।

सुबह से लेकर शाम तक त्रिदेव कावड़ समिति के तत्वावधान में यह भंडारा रखा गया था जिसमें दिन भर में 5 हजार लोगों को निशुल्क भोजन प्रसादी ग्रहण कराई गई। उज्जैन में समिति का आयोजन का यह 7 वां वर्ष था। समिति के दिल्ली से आए रविंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि भंडारे में पूरी, सब्जी, दाल, चावल, गुलाब जामुन व पुलाव सहित कई पकवान बनाए गए तथा श्रद्धा भक्ति के साथ भक्तों को प्रसादी कराई गई।

इस अवसर पर दिल्ली से आए समिति के अनिल कुमार, प्रेम, दिनेश, गुलशन, विश्वनाथ, विकास जैन, राजेश, हेतराम, हुकम, गुरप्रीत व सुशील शर्मा ने सेवा दी।

Next Post

क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार

Mon Dec 22 , 2025
देवास, अग्निपथ। ऑनलाइन निवेश के नाम पर आम लोगों को भारी मुनाफे का सपना दिखाकर ठगने वाले साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। क्रिप्टो करेंसी में मात्र कुछ ही दिनों में रकम दोगुनी करने का लालच देकर की जा रही धोखाधड़ी के मामले में पुलिस […]

Breaking News